बिहार में एनडीए गठबंधन से अलग चुनाव लड़ रहे एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार (25 अक्टूबर, 2020) को ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार को प्रमाण पत्र की आवश्यकता खत्म होती नहीं दिख रही। चिराग ने कहा, ‘सीएम नीतीश को पूरे पन्ने का विज्ञापन और प्रमाणपत्र देने के लिए भाजपा के साथियों का शुक्रगुजार होना चाहिए। भाजपा जिस तरह गठबंधन के लिए ईमानदार है वैसे ही सीएम नीतीश को भी होना चाहिए।’

चिराग ने ट्वीट के साथ अखबार में दिए भाजपा के एक विज्ञापन का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें पीएम मोदी की बड़ी तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘भरोसा है… भाजपा है तो भरोसा है, एनडीए को जिताएं।’ इसके साथ ही कहा गया कि कोरोना वैक्सीन आने पर हर बिहारवासी का निशुल्क टीकाकरण कराया जाएगा। 19 लाख रोजगारों का सृजन कराया जाएगा। मेडिकल-इजीनियरिंग की शिक्षा हिंदी में भी उपलब्ध होगी। खेतों में सोलर पंप लगवाएंगे। हर सिर पर पक्की छत बनवाएंगे। विज्ञापन में एनडीए के दोबारा सत्ता में आने पर दरभंगा में एम्स शुरू होने का दावा भी किया गया है।

चिराग ने एक अन्य ट्वीट में मतदाताओं से एलजेपी को वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जहां पार्टी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, उन सभी स्थानों पर ‘बिहारफर्स्टबिहारीफर्स्ट’ को लागू करने के लिए एलजेपी उम्मीदवार को वोट दें। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भाजपा उम्मीदवारों को वोट दें। उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार नीतीश मुक्त सरकार होगी।

चिराग पासवान के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। गोपाल @G98936414 लिखते हैं, ‘हद बेशर्म हो भैया। इतना जलील किया जा रहा है भाजपा नेताओं द्वारा फिर भी हनुमान बने बैठे हो।’

संजीव कुमार @sanjeevkumars11 लिखते हैं, ‘महोदय। सही निर्णय गलत समय पर लिया है आपने। फायदा नहीं नुकसान ही होगा। उम्मीदें बहुत थी और हैं आपसे लेकिन थोड़ी सी अपरिपक्वता दिखा दी महत्वकांक्षा के चक्कर में। यही काम एक वर्ष पहले किया होता तो आज CM की रेस में सबसे आगे आप होते।’

टीएन यादव @trilokee66 लिखते हैं, ‘भाजपा के लिए आप कितना भी कुछ लो। भाजपा ने आपको दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया है। आप जिसे अपना भगवान मानते हैं, उसने (मोदी) भी आपको वोट कटवा बोल गया। अपने आप को मोदी के हनुमान कहते हैं। भगवान श्री राम ने तो कभी हनुमान का अपमान नहीं किया।’

बिहार में तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। 10 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आएंगे।