Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) को बड़ा झटका लगा है। विधायक संजीव कुमार शुक्रवार को परबत्ता में एक कार्यक्रम में आरजेडी में शामिल हो गए। आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। उन्होंने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संजीव कुमार को आरजेडी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने संजीव कुमार का आरजेडी में स्वागत करते हुए कहा कि उनके आगमन का बिहार में बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “खराब मौसम के कारण मैं स्वागत समारोह में शामिल नहीं हो सका। मैंने ऑनलाइन सभा को संबोधित किया। संजीव कुमार पार्टी में शामिल हुए हैं, हम उनका स्वागत करते हैं। कई लोग हैं जो शामिल होने के इच्छुक हैं। सीट बंटवारे की घोषणा जल्द ही की जाएगी।”
इस बार आरजेडी की सरकार बनेगी- संजीव कुमार
संजीव कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आज मैंने 40000 हजार लोगो के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली। सभी लोगो ने संकल्प लिया की परबत्ता की जनता अपना आशीर्वाद फिर मुझे ही देगी। मैं संकल्प लेता हूं की कम से कम 50000 मतो से अगर कम वोट से जीता तो जीतने के बाद भी इस्तीफा दे दूंगा। ये मेरा परबत्ता की जनता पर विश्वास है। इस बार आरजेडी की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेगे। जय हिन्द।” 2020 के विधानसभा चुनाव में संजीव कुमार ने आरजेडी के दिगंबर प्रसाद तिवारी को 951 मतों के मामूली अंतर से हराया।
ये भी पढे़ं: एक्शन मोड में आ गया इलेक्शन कमीशन
जेडीयू ने दी प्रतिक्रिया
संजीव कुमार के पार्टी छोड़ने पर जेडीयू ने प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि यह अप्रत्याशित नहीं था। पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “पार्टी नेतृत्व को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों का पहले से ही आभास था। संजीव कुमार बिहार के करिश्माई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली निर्वाचित एनडीए सरकार को गिराने की नाकाम साजिश के मास्टरमाइंड थे। ईओयू पूरे मामले की जांच कर रहा है।” कुमार को अवसरवादी बताते हुए प्रसाद ने कहा कि उनकी गैरमौजूदगी के बावजूद 27 सितंबर को परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में 10,000 से ज्यादा जेडीयू कार्यकर्ता शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव में पवन सिंह की लोकप्रियता का एनडीए को मिलेगा फायदा?