दिल्ली में आम आदमी पार्टी को शनिवार को बहुत बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 15 पार्षदों ने दिल्ली नगर निगम (MCD) से इस्तीफा दे दिया है। बताना होगा कि दिल्ली में जल्द ही मेयर का चुनाव होना है हालांकि पार्टी ने पहले ही ऐलान किया था कि वह मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी।

इन पार्षदों ने पार्टी को इस्तीफा सौंप दिया है और इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के नाम से नए दल के गठन की घोषणा की है। नए दल का नेतृत्व हेमचंद गोयल करेंगे। इस्तीफा देने वाले पार्षदों में मुकेश गोयल, हिमानी जैन, देवेंद्र कुमार, राजेश कुमार लाडी, सुमन अनिल राणा और दिनेश भारद्वाज आदि नेता शामिल हैं।

पार्षदों की ओर से जारी किए गए एक पत्र में कहा गया है कि वे सभी 2022 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर MCD में पार्षद चुने गए थे लेकिन MCD की सत्ता में आने के बावजूद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व MCD को सुचारू ढंग से नहीं चला पाया और शीर्ष नेतृत्व का निगम पार्षदों से समन्वय नहीं रहा और इसी वजह से पार्टी विपक्ष में आ गई।

पार्टी छोड़ने वाले पार्षदों ने आरोप लगाया है कि जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया और इसलिए वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

MCD उपचुनाव में पूरी ‘ताकत’ के साथ उतरेगी AAP, CM रेखा गुप्ता के वार्ड में भी लड़ेगी चुनाव 

दिल्ली चुनाव में हार गई थी AAP

याद दिलाना होगा कि 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली की विधानसभा में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीट मिलीं। कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुल सका। बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेताओं के बीच लगातार जुबानी जंग चलती रहती है। दिल्ली में जल भराव, बिजली की कटौती सहित तमाम मुद्दों पर दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर हमलावर रहते हैं।

शिलांग से लेकर सिलचर तक बनने वाले हाईवे से मोहम्मद यूनुस को जवाब देगी सरकार?

बीजेपी को कैसे घेर पाएगी AAP?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व पर सवाल खड़े हुए थे क्योंकि पार्टी ने चुनाव के दौरान ऐलान किया था कि दिल्ली की सत्ता में आने के बाद केजरीवाल फिर से मुख्यमंत्री होंगे लेकिन बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज कर राजनीतिक विश्लेषकों को चौंका दिया था।

विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब जब AAP को एमसीडी में भी जोरदार झटका लगा है तो ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि क्या पार्टी दिल्ली में बीजेपी की सरकार को घेर पाएगी? क्योंकि केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार है, दिल्ली में बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत की सरकार है और एमसीडी में भी अभी उसका मेयर है। निश्चित रूप से इससे दिल्ली की राजनीति के समीकरण बदलेंगे और ऐसे में देखना होगा कि आम आदमी पार्टी इन मुश्किलों से कैसे उबरेगी?

यह भी पढ़ें- आतंक के जरिये इस्लामिक शासन स्थापित करने की रची थी साजिश…’