बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की इस साल 25 जनवरी को पहली बड़ी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक होने जा रही है। ऐसी खबर है कि इस बैठक में तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
असल में, लालू प्रसाद यादव की उम्र अब काफी हो चुकी है और उनकी तबीयत भी अक्सर ठीक नहीं रहती। इसी वजह से पार्टी इस निष्कर्ष पर लगभग एकमत हो चुकी है कि अब तेजस्वी यादव को ही पार्टी की बागडोर संभालनी पड़ेगी।
एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 25 जनवरी को होने वाली इस बैठक में तेजस्वी यादव को राजद का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। हालांकि समझने वाली बात यह है कि तेजस्वी यादव बिना औपचारिक पद के भी इस समय पार्टी के लगभग सभी अहम फैसले ले रहे हैं, लेकिन संभावना है कि अब औपचारिक तौर पर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।
इसके अलावा खबर यह भी है कि राजद की इस बैठक में उन नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई पर चर्चा हो सकती है, जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान भीतरघात किया था। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद तेजस्वी यादव दोबारा जमीन पर उतरना चाहते हैं। वह एक बड़ी बिहार यात्रा निकालने की तैयारी में हैं, जिसको लेकर भी बैठक में चर्चा संभव है।
अगर इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो एनडीए ने अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए 200 से ज्यादा सीटें अपने नाम कर ली थीं, जबकि राजद महज 25 सीटों पर सिमट कर रह गई।
ये भी पढ़ें- BJP सांसद मनोज तिवारी के घर में हुई चोरी
