सीडी कांड मामले में विधानसभा रिजल्ट के दूसरे ही दिन बुधवार को सीबीआई स्पेशल कोर्ट में सुनवाई है। बता दें कि सीडी कांड के आरोपी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, कारोबारी विजय भाटिया, जर्नलिस्ट विनोद वर्मा और बीजेपी से निष्कासित कैलाश मुरारका कोर्ट में पेश होंगे। वहीं इस मामले में आरोपी विजय पांड्या की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। कोर्ट ने उसके खिलाफ एक महीना पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और सीबीआई को उसकी तलाश जारी है।
क्यों जरूरी हैं आरोपी विजय पांड्या
बता दें कि इस पूरे मामले में पांड्या बेहद जरूरी है। उसने ही सीडी टेंपर करने के लिए स्टूडियो संचालक मानस साहू से मुलाकात कराई थी। जब पोर्न वीडियो को टेंपर किया जा रहा था, तब भी वो स्टूडियो में बैठा हुआ था। पांड्या मृत कारोबारी रिंकू खनूजा का दोस्त है। वहीं सीबीाई ने उसकी तलाश में रायपुर से मुंबई तक की छापेमारी की है लेकिन वो गिरफ्त से फरार है।
इस शर्त पर दी जमानत
सभी आरोपियों को हर सुनवाई में उपस्थित होने और देश नहीं छोड़ने की शर्त पर ही कोर्ट ने जमानत दी है। इसलिए उन्हें हर पेशी में उपस्थित होना जरूरी है। अगर पेशी में उपस्थिच नहीं हो पाए तो उसका पर्याप्त आधार कोर्ट में बताना होगा। गौरतलब है कि आरोपी पांड्या की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण कोर्ट ने भी चार्जशीट पर बहस शुरू नहीं की है। आरोपी के पकड़े जाने पर ही सीबीआई के द्वारा पेश किए गए फाइनल चार्जशीट पर बहस होगी। जिसमें सीबीआई और बचाव पक्ष के वकील आरोप पत्र पर बहस करेंगे। उसके बाद गवाही शुरू होगी।
कितने हैं गवाह
बता दें कि इस मामले में सौ लोगों को गवाह बनाया गया है। सभी को बारी बारी कोर्ट बुलाया जाएगा। वहीं सीडी कांड में सीबीआई की जांच अभी भी जारी है और ऐसे में सबूत मिलने पर गवाह को भी आरोपी बनाया जा सकता है।
ढाई महीने पहले पेश हुई थी फाइनल चार्जशीट
गौरतलब है कि सीबीआई ने 24 सिंतबर को सीडी कांड की फाइनल चार्जशीट पेश की थी। सीबीआई ने अपनी पड़ताल के आधार पर पांच आरोपी बनाए हैं, जिनके खिलाफ चार्जशीट पेश की गई है।वहीं छटवें आरोपी की मौत के कारण उसके खिलाफ चार्जशीट पेश नहीं की गई। इसमें कैलाश को मुख्य आरोपी बनाया गया है। जिसने पोर्न वीडियो में मंत्री राजेश मूणत का चेहरा लगाने के लिए पैसा दिया।
किस पर क्या आरोप
बता दें कि मृत कारोबारी रिंकू और फरार आरोपी पांड्या ने मिलकर सीडी बनाया था। वहीं पत्रकार विनोद वर्मा ने टेंपर सीडी की दिल्ली में एक हजार कॉपी कराई। उसमें से पांच सौ सीडी विजय भाटिया को दी गई, जिसे लेकर वो रायपुर आ गए। इसी सीडी को वायरल करने का आरोप प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल पर है।