छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने भारत के चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के दावे पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। रायपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अगर सच में इतना विकास हो रहा है, तो फिर 80 करोड़ लोग 5 किलो मुफ्त अनाज पर क्यों निर्भर हैं? अगर लोग खुशहाल हैं, तो इस राशन की जरूरत क्यों पड़ रही है?”
भूपेश बघेल का यह बयान छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी की उस टिप्पणी के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस शासन में भारत की अर्थव्यवस्था 10 साल तक 10वें पायदान पर टिकी रही, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब देश जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
2014 में पीएम मोदी ने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा था
बघेल ने कहा कि जब 2014 में नीति आयोग की पहली बैठक हुई थी, तब प्रधानमंत्री मोदी ने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा था। लेकिन इतने सालों बाद भी वो लक्ष्य अधूरा ही है।
इसी बीच नीति आयोग के सीईओ बीआरवी सुब्रमण्यम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आईएमएफ के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत अब जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। भारत की अर्थव्यवस्था अब 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के पार पहुंच गई है।
Blog: महंगाई में राहत, मानसून में बरकत, जीडीपी में धमक: यही है नया भारत
सुब्रमण्यम ने कहा, “हम अब सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी से पीछे हैं। अगर हम इसी रफ्तार से आगे बढ़े, तो 2-3 साल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।” उन्होंने दावा किया कि भारत ऐसा करने में पूरी तरह से सक्षम है।
आईएमएफ की अप्रैल 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2026 तक भारत की जीडीपी 4,187 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है, जो जापान से अधिक होगी। अभी भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और अगले दो सालों तक यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी रहेगी। यह भी दावे किए जा रहे हैं कि जब दुनिया में उथल-पुथल का माहौल है तब भी भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और महंगाई नियंत्रण में करने में सफल हो रहा है।