Bhorey Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिहाज से आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। भोरे विधानसभा सीट की गिनती शुरू हो चुकी है। पहले राउंड की काउंटिंग में जदयू के सुनील कुमार 823 वोटों से आगे चल रहे हैं। बता दें कि भोरे विधानसभा सीट से एनडीए की तरफ से (जदयू प्रत्याशी) सुनील कुमार का सीधा मुकाबला इंडिया गठबंधन के (CPIML) प्रत्याशी धनंजय से है। वहीं, प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की तरफ प्रीती किन्नर मैदान में हैं।

Bihar Election Result 2025 LIVE

भोरे विधानसभा चुनाव 2025 चुनाव परिणाम

उम्मीदवारपार्टीपरिणाम
सुनील कुमारजदयू
धनंजयCPI (ML)
प्रीती किन्नरजनसुराज

भोरे विधानसभा सीट के 2020 के नतीजे

2020 के विधानसभा चुनाव में भोरे सीट से जेडीयू कैंडिडेट सुनील कुमार ने जीत का परचम लहराया था। सुनील कुमार को 74 हजार 67 वोट मिले थे तो सीपीआई एमएल एल उम्मीदवार जितेंद्र पासवान 73 हजार छह सौ पांच वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इस तरह से सुनील कुमार ने जितेंद्र पासवान को महज चार सौ 62 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं आठ हजार दस वोट के साथ नोटा तीसरे नंबर पर रहा था।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानअंतर (विजेता से)
सुनील कुमारजेडीयू (JDU)74,067प्रथम
जितेंद्र पासवानसीपीआई (एमएल)73,605द्वितीय462
नोटाकोई नहीं (NOTA)8,010तृतीय66,057

भोरे विधानसभा सीट 2015 के नतीजे

2015 के विधानसभा चुनाव में भोरे सीट से कांग्रेसी कैंडिडेट अनिल कुमार ने जीत हासिल की थी। अनिल कुमार को 74 हजार तीन सौ 65 वोट मिला थे तो बीजेपी कैंडिडेट इंद्रदेव माझी को 59 हजार चार सौ 94 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से अनिल कुमार ने इंद्रदेव माझी को 14 हजार आठ सौ 71 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं सीपीआई एमएल एल कैंडिडेट जितेंद्र पासवान, 14 हजार 11 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानअंतर (विजेता से)
अनिल कुमारकांग्रेस (INC)74,365प्रथम
इंद्रदेव माझीभारतीय जनता पार्टी (BJP)59,494द्वितीय14,871
जितेंद्र पासवानसीपीआई (एमएल)14,011तृतीय60,354