Bhopal Ganesh Visarjan: मध्य प्रदेश के भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान शुक्रवार को हुए हादसे में जाने गंवाने वाले 11 लोगों में शामिल 12 वर्षीय परवेज शेख हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक था। परवेज पिछले करीब सात साल से भोपाल के पिपलानी इलाके में ‘नवरात्रि गणेश उत्सव समिति 100 क्वार्टर बस्ती’ में गणपति स्थापना में सक्रिय रूप से शामिल होता था। परवेज की मौत के बाद उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्या बोली परवेज की मां: गणेश विसर्जन के दौरान हादसे का शिकार हुए परवेज की मां शफीका शेख ने रोते हुए कहा, ‘‘परवेज को मैंने गणपति प्रतिमा विर्सिजत करने के लिए जाने से रोका था, लेकिन उसने कहा था…अम्मी बप्पा की पूजा के लिए अगरबत्ती खरीदने के लिए 10 रुपये दे दो। इसके बाद हम झांकी नहीं बिठा रहे हैं। बस आखिरी झांकी है, इसके बाद नहीं जाऊंगा।’’
National Hindi News 14 Sep 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विसर्जन में शामिल हुआ था परवेज: शफीका शेख ने कहा, ‘‘इसके बाद मैंने उसे 10 रुपये दे दिये थे। वह चला गया और उसने जाते-जाते कहा था कि वह गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन करके जल्दी लौट आएगा। लेकिन वह जिंदा लौटकर नहीं आया।’’ वहीं, परवेज के बड़े भाई अश्फाक शेख उर्फ शाहरूख ने बताया कि परवेज चार-पांच वर्ष की आयु से ही हर साल गणेश की झांकी में शामिल होता था। गणेश पूजा के दौरान वह दिन में बस्ती में बने पंडाल में ही रुकता और वहीं भोजन भी करता था। घर पर वह केवल नहाने और सोने आता था।’’
कैसे हुआ था हादसा: उल्लेखनीय है कि भोपाल स्थित छोटे तालाब के खटलापुरा घाट पर शुक्रवार तड़के भगवान गणेश की एक विशाल प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो नावों के पलटने से 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई। ये सभी सौ क्वार्टर बस्ती के रहने वाले थे।

