Bhopal BJP MP साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के एक बयान ने सियासी गलियारों में नया बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल साध्वी ने बीते दिनों हुए बीजेपी के दिग्गज नेताओं के निधन को लेकर विपक्ष को निशाने पर लिया था। इसे लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने साध्वी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट किया है।
ये है साध्वी का बयानः ट्वीट के मुताबिक साध्वी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की शोकसभा में पहुंची थीं। वहां उन्होंने कहा, ‘विपक्ष बीजेपी नेताओं पर मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है। जनता ने इन्हें सोचकर चुना होगा, पर इतना तो कभी नहीं सोचा होगा।’ इस ट्वीट में आगे लिखा, ‘जस आपुन, तस आनहु जानी? हे प्रभु, संसद की रक्षा करना।’
#WATCH Pragya Thakur,BJP MP: Once a Maharaj ji told me that bad times are upon us&opposition is upto something, using some 'marak shakti' against BJP.I later forgot what he said,but now when I see our top leaders leaving us one by one,I am forced to think,wasn't Maharaj ji right? pic.twitter.com/ZeYHkacFJj
— ANI (@ANI) August 26, 2019
वीडियो के मुताबिक साध्वी ने कहा, ‘बहुत बुरा समय चल रहा है। विपक्ष भारतीय जनता पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है। मैं जब चुनाव लड़ी तब एक महाराज जी आए और उन्होंने कहा कि आप अपनी साधना कम मत करना क्योंकि बहुत बुरा समय है।’
National Hindi Khabar, 26 August 2019 LIVE News Updates: देश भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Weather Forecast States Flood Report Today Live Updates: देखें अपने राज्य में कैसा रहेगा मौसम
इन नेताओं का हुआ निधनः बता दें कि अगस्त के महीने में ही बीजेपी के कुछ दिग्गज नेताओं का निधन हो गया है। इनमें दिल्ली की मुख्यमंत्री और मोदी सरकार में विदेश मंत्री रह चुकीं सुषमा स्वराज, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन हो गया था। पिछले साल अगस्त के ही महीने में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी निधन हुआ था।