Pawan Singh On Wife Allegation: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। ज्योति सिंह के आरोपों पर अब पवन सिंह ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महिला के आंसू तो दुनिया को दिख जाते हैं, लेकिन मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता है और ना ही कोई देखना चाहता है। परिवार की बात कमरे में होती है।
पवन सिंह ने कहा, “ज्योति मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप जो अब अपनापन दिखा रही हैं, ये अपनापन चुनाव से दो महीने पहले क्यों नहीं दिखा। ये अपनापन चुनाव के एक महीने के बाद भी दिख जाता। आज ही आपको ये क्यो याद आया क्योंकि मैं अमित शाह जी से मिल लिया, जेपी नड्डा जी से भी मिल लिया। धर्मेंद्र प्रधान, उपेंद्र कुशवाहा और विनोद तावड़े से भी मिला। वाह रे अपनापन और एक बात ज्योति जी के पिता जी रामबाबू सिंह जी लखनऊ आते हैं, हमारी उनकी मुलाकात होती है तो वो बोलते हैं कि पवन सिंह आप हमारी बेटी को विधायिका बना दीजिए। इसके बाद आपको उसे रखना होगा तो रखिएगा और छोड़ना होगा तो छोड़ दीजिएगा।”
मैं लोगों के आशीर्वाद से स्टार हूं- पवन सिंह
भोजपुरी स्टार ने आगे कहा, “मैंने उनसे बोला कि पिता जी मुझे माफ कर दीजिए। ये हमारी बस की बात नहीं है। ज्योति जी विधायक बनने के लिए आप इतने हद तक गिर जाएंगी, ऐसी मुझे उम्मीद नहीं थी। आपको जो करना है वो करिए और जितना गिरना है तो गिरिए। लेकिन मैं मर्यादा से बाहर नहीं जा सकता हूं। ये मेरे मां-बाप के दिए हुए संस्कार हैं। आज आप सभी के आशीर्वाद से दुनिया पवन सिंह को सुपरस्टार बोलती है। मैं 40 साल का हो गया हैं और 15 घंटे मेहनत करता हूं। मेहनत करके जब घर वापस लौटता हूं तो दरवाजा खटखटाता हूं तो मेरा भी दिल करता है कि दरवाजा मेरी बेटी खोले और नहीं तो मेरा बेटा खोले। लेकिन दरवाजा मेरा स्टाफ खोलता है। मेरी बूढ़ी मां खोलती हैं। इसके बाद हम घर में घुसते हैं, मेरे भाई मित्र, स्टाफ मिलकर खाना बनाते हैं और खाना खाकर सो जाते हैं।”
महिला के आंसू दुनिया को दिख जाते हैं- पवन सिंह
पवन सिंह ने कहा, “मैं इतना कहना चाहता हूं कि मैं भी इंसान हूं और कभी-कभी थक जाता हूं। यही बात है कि महिला की हर बात पर आंसू गिर जाता है और वो दुनिया को दिख भी जाता है। मर्द का दर्द नहीं दिखता है और ना ही वो दिखा पाता है। जो-जो लोग इस मामले में मजे ले रहे हैं, तो मैं इतना कह दूं कि परिवार की बात जो भी होती हैं वो कमरे में होती हैं। वो कैमरे पर नहीं होती हैं। मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा।”
ये भी पढ़ें: ज्योति ने पति पवन सिंह की पोस्ट का दिया जवाब
ज्योति सिंह द्वारा पवन सिंह पर लगाए गए आरोप
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह सोमवार को उनके लखनऊ स्थित आवास के बाहर रो पड़ीं और दावा किया कि पवन सिंह ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। ज्योति सिंह पहले भी अपने पति पर उपेक्षा और संपर्क न करने का आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर कहा, “यह पवन सिंह समाज की सेवा करेगा जो अपनी पत्नी को बाहर निकालने के लिए पुलिस को बुला रहा है। जब चुनाव था, तो इसने मुझे फोन किया और मेरे नाम का इस्तेमाल किया।”
वीडियो में उन्होंने कहा, “इसके बाद वह एक अन्य लड़की के साथ होटल में चले गए। हर कोई पूछता था कि मैं अपने घर क्यों आई हूं, यह नहीं कि पवन जी हमारे सामने एक लड़की के साथ होटल में क्यों गए। पत्नी होने के नाते, मैं अपने पति को किसी अन्य लड़की के साथ नहीं देख सकती थी, इसलिए मैं चली गई। आपको तब पता चलेगा जब आप अपनी बहन और बेटी के साथ होंगे।”