BJP Ravi Kishan: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और भोजपुरी कलाकार रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसकी जानकारी खुद रवि किशन ने एक पोस्ट के माध्यम से दी है। धमकी मिलने के बाद सांसद रवि किशन ने कहा कि मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न मैं इन धमकियों से डरता हूं, न झुकूंगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन शुक्ला को शुक्रवार (31 अक्टूबर) को बिहार से कथित तौर पर एक फ़ोन कॉल के ज़रिए जान से मारने की धमकी मिली। फ़ोन करने वाले ने खुद को बिहार के आरा ज़िले के जवनिया गाँव का अजय कुमार यादव बताया और सांसद को जान से मारने की सीधी धमकी दी। अधिकारियों के मुताबिक, धमकी भरा कॉल रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को आया था। कॉल के दौरान, आरोपी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कहा, “रवि किशन यादवों के ख़िलाफ़ टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूँगा।”

सूत्रों ने बताया कि जब शिवम द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि सांसद ने कभी किसी समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है, तो फोन करने वाला व्यक्ति आक्रामक हो गया और उसने सांसद और उनके सचिव दोनों को और अधिक गालियां देनी शुरू कर दीं।

फ़ोन करने वाले ने आगे दावा किया कि वह सांसद की गतिविधियों पर कड़ी नज़र रख रहा है और चेतावनी दी, “मुझे आपकी गतिविधियों के बारे में सब पता है। चार दिन बाद जब आप बिहार आएंगे, तो मैं आपको जान से मार दूँगा।”

सांसद रवि किशन ने पोस्ट में क्या कहा?

सांसद रवि किशन ने अपनी पोस्ट में कहा, “मुझे हाल ही में फ़ोन पर अपशब्द कहे गए, मेरी माता जी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं और प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए। यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी सीधा प्रहार है। ऐसे कृत्य समाज में नफरत और अराजकता फैलाने की कोशिश हैं, जिनका जवाब लोकतांत्रिक और वैचारिक मजबूती से दिया जाएगा। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न मैं इन धमकियों से डरता हूं, न झुकूंगा।”

रवि किशन ने आगे कहा कि जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के पथ पर चलना मेरे लिए कोई राजनीतिक रणनीति नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प है। मैं इस मार्ग पर हर परिस्थिति में अडिग रहूंगा, चाहे इसके लिए मुझे किसी भी कीमत का सामना क्यों न करना पड़े। यह मार्ग कठिन है, पर मुझे इसी में अपना जीवन सार्थक दिखाई देता है। मेरे लिए यह संघर्ष आत्मसम्मान, आस्था और कर्तव्य की रक्षा का प्रतीक है और मैं अंत तक दृढ़ रहूंगा, निष्ठावान रहूंगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने बातचीत के दौरान सांप्रदायिक और धार्मिक रूप से भड़काऊ टिप्पणियां भी कीं। उसने कथित तौर पर भोजपुरी अभिनेता और राजद नेता खेसारी लाल यादव के विवादित बयानों का समर्थन किया, खासकर राम मंदिर की जगह “पवित्र स्थान” वाली टिप्पणी के बारे में। बताया जा रहा है कि फोन करने वाले ने सचिव से बातचीत के दौरान भगवान राम और अयोध्या मंदिर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की।

शिकायत दर्ज, सुरक्षा कड़ी की जा सकती है

धमकी के बाद, सांसद रवि किशन के सचिव शिवम द्विवेदी और पवन दुबे ने गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए एक औपचारिक लिखित शिकायत दर्ज कराई और सांसद की सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें- ‘धर्म के सामने आने वाले संकट कभी स्थायी नहीं होते’, वाराणसी में बोले उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन

पुलिस सूत्रों का कहना है कि कॉल करने वाले की लोकेशन का पता लगाने और उसकी पहचान की पुष्टि के लिए जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी धमकी के मद्देनजर सांसद की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा कर रहे हैं।

2019 से गोरखपुर के सांसद हैं रवि किशन

बता दें, भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता रवि किशन 2019 से गोरखपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सांस्कृतिक और धार्मिक मुद्दों पर अपनी मुखर राय के लिए जाने जाने वाले, सांसद अपनी राजनीतिक गतिविधियों और फ़िल्मी करियर, दोनों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि धमकी की प्रकृति और संभावित सुरक्षा जोखिम को देखते हुए मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। सांसद के आवास और कार्यालय के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- कौन है कश्मीरी लड़का जिसका छत्तीसगढ़ में हुआ हीरो जैसा स्वागत? पहलगाम में लोगों की बचाई थी जान