बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों ने कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है। ऐसे में मध्य प्रदेश के भिंड जिले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लड़को का एक ग्रुप जन्मदिन की पार्टी मना रहा है साथ ही बंदूकें लहराते हुए भी दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में किसी ने मास्क भी नहीं लगाया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग गर्व से बंदूकें पकड़े हुए हैं, और छत पर एक जगह इक्क्ठ्ठे हुए हैं। साथ ही ये युवक 2007 में पुलिस द्वारा मारे गए डकैत रामबाबू गडरिया के समर्थन में नारे भी लगा रहे थे। कोरोना नियमों को ताक पर रखकर लगभग 400 लोग घर के बाहर जमा थे और नारेबाजी करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अधिकारी कमलेश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, वे लोग लॉकडाउन के दौरान इक्क्ठा हुए थे, जानकारी होते ही हमने शिकायत दर्ज की है और जांच कर रहे हैं। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
SHOLAY in Bhind! Brandishing guns crowd raised slogans to glorify dacoit Ram Babu Gadaria mocking #COVID19India protocols, a case has been lodged against the organiser @ndtv @ndtvindia @GargiRawat @ajitanjum @manishndtv @vinodkapri @umasudhir pic.twitter.com/qzT1iVZTP1
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 21, 2021
उन्होंने यह भी बताया कि बर्थडे पार्टी में ग्वालियर से आये हुए आयोजक और विशिष्ट अतिथि के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। यह घटना भिंड के गोमरी में हुई है। आपको बता दें कल भी इस जगह से एक वीडियो सामने आया था जिसमें शादी में आये मेहमानों को पुलिस ने ‘मेंढक कूद’ की सजा दी थी।
आपको बता दें की मध्य प्रदेश सरकार ने 31 मई तक राज्य में कोरोना कर्फ्यू की घोषणा की है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 4,952 कोरोना वायरस मामले सामने आये हैं , जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 7.52 लाख से अधिक हो गई। मध्य प्रदेश में इस वायरस से अब तक 7,315 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में 1 जून से राहत मिलने की भी खबर है शिवराज सरकार ने यह संकेत दिये हैं। आपको बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित 52 जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तारीख से कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। उज्जैन में कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा था कि एक जून से कई जिलों को कोरोना कर्फ्यू में छूट दी जाएगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि हालात को देखते हुए ही कोई निर्णय लिया जाएगा।