Rajasthan Jalore: राजस्थान के जालोर में टीचर की कथित पिटाई से दलित स्टूडेंट की मौत के बाद पीड़ित के घर नेताओं पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पीड़ित परिवार के घर जाने के लिए जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे।

चंद्रशेखर आजाद राजस्थान के जालोर जा रहे थे, तभी उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इस हत्या से कांग्रेस शासित राजस्थान में भारी गुस्सा और राजनीतिक विरोध शुरू हो गया है। वहीं जालोर के सुराणा गांव में मंगलवार को दिनभर मंत्रियों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों का आना-जाना लगा रहा। गांव में 6 जिलों के 700 जवान तैनात किए गए थे।

गहलोत सरकार के 5 मंत्री, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत 15 विधायक सुराणा पहुंचे थे। मंगलवार सुबह 9 बजे से यहां पर नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। सबसे पहले जैसलमेर विधायक रूपाराम मेघवाल पहुंचे। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी भी पहुंचीं और मृतक परिवार को 1 लाख की सहायता राशि सौंपी।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद जालोर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता छात्र के परिजनों को देने की घोषणा की। डोटासरा ने बताया कि एसटी-एससी का कानून है, उसके अनुसार परिवार को सवा 8 लाख रुपए मिलेंगे।

सचिन पायलट भी मंगलवार को पीड़ित के घर पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों ने पुलिस पर सही जांच नहीं करने का आरोप लगाया। पायलट ने कहा कि दलितों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर राज्य सरकार को बड़ा कदम उठाना चहिए।

बता दें,  राजस्थान के जालोर जिले के सुराना गांव में स्थित एक निजी विद्यालय के दलित छात्र ने मटके से पानी पी लिया था। इस पर स्कूल का शिक्षक चैल सिंह भड़क गया। इसके बाद उसने छात्र को इतना पीटा कि उसके कान की नस फट गई और छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों के प्रयास के बाद छात्र की जान नहीं बच सकी और उसकी पिछले हफ्ते गुजरात के अहमदाबाद के एक असप्ताल में मृत्यु हो गई। यह घटना 20 जुलाई की है।वहीं आरोपी शिक्षक के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।

घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा था, “जालौर के सायला थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा मारपीट के कारण छात्र की मृत्यु दुखद है। आरोपी शिक्षक के विरुद्ध हत्या व SC/ST एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की जा चुकी है।