Bharat Bandh 2024: देशभर में भारत बंद का असर जगह-जगह पर देखने को मिल रहा है। इसका असर पटना में भी बड़े पैमाने पर नजर आ रहा है। रिजर्वेशन के मुद्दे पर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराने पहुंचे एसडीएम पर भी कुछ पुलिसवालों ने गलती से लाठी मार दी है। जब इस पूरे घटनाक्रम पर सीनियर अधिकारी की नजह पड़ी तो उन्होंने एसडीएम को अलग कर दिया। फिर एसडीएम नाराज हो गए। जवानों ने तुरंत माफी मांगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बिहार में बंद के दौरान स्थिति को खराब करने वाले लोगों को कंट्रोल करने के लिए सख्ती भी दिखानी पड़ी। इस वजह से यहां बाजार कराने निकली भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक एसडीएम ठेले पर लगे हुए जनरेटर को बंद करवा रहे थे। तभी कुछ पुलिस जवानों कुछ भी नहीं देखा और लाठियां भांजनी शुरू कर दीं। जवानों ने गलती से उन्हें भी प्रदर्शनकारी समझकर लाठी मार दी।

बिहार में भारत बंद का असर

एससी-एसटी के रिजर्वेशन में क्रीमीलेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसे लेकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में अलर्ट है। इस पूरे विरोध प्रदर्शन का असर सबसे ज्यादा बिहार में देखने को मिल रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरा और दरभंगा में ट्रेन तक रोक दी। इतना ही नहीं पूर्णिया, सहरसा और जहानाबाद में हाईवे पर चक्का जाम कर दिया।

चुनावी मौसम, आरक्षण का नेरेटिव… भारत बंद को लेकर बैकफुट पर क्यों है बीजेपी?

अंबेडकर चौक के पास जिला जज की गाड़ी को भी रोका

प्रदर्शनकारी ने अंबेडकर चौक के पास में अतिरिक्त जिला जज की गाड़ी को भी रोक दिया। उनकी गाड़ी के आगे खड़े होकर जमकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को काफी समझाया। लेकिन उनमें से किसी ने उनकी एक ना सुनी और गाड़ी को आगे जाने के लिए रास्ता नहीं दिया। फिर जज को गाड़ी मोड़कर अपने घर वापस ही जाना पड़ा। बता दें कि भारत बंद के समर्थकों ने केंद्र सरकार ने यह मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एक अध्यादेश लाकर रद्द कर दिया जाए।