Arvind Kejriwal On Coronavirus: कोविड-19 की स्थिति को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (22 दिसंबर, 2022) को आपात बैठक की। बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BF.7 का एक भी मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 92 प्रतिशत केस XBB वेरिएंट के हैं।

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। भारत सरकार के निर्देश के मुताबिक हम नए सभी सक्रिय केस की जीनोम सीक्वेंसिंग करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर रोज 2,500 जांच हो रही है, जिसे हम एक लाख तक लेकर जा सकते हैं।

कोरोना के लिए आठ हजार बेड खाली: अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे पास कोरोना के लिए 8000 बेड खाली हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम बेड की संख्या को 36 हजार तक लेकर जा सकते हैं। हमारी सरकार ने ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता भी बढ़ा ली है। पिछली बार ऑक्सीजन की भी दिक्कत हुई थी। सबसे बड़ी दिक्कत हुई थी ऑक्सीजन स्टोर करने की, क्योंकि उस दौरान हमारे पास ऑक्सीजन को स्टोर करने की क्षमता नहीं थी, लेकिन आज हमारे पास 928 मेट्रिक टन ऑक्सीजन स्टोर करने का इंतजाम है।

केजरीवाल बोले- हमारी सरकार ने बीते साल भर में 15 टैकरों की व्यवस्था की

पिछली बार सिलेंडर नहीं मिल रहे थे, अब हमारे पास छह हजार खाली सिलेंडर खाली पडे़ हुए हैं। पिछली बार ये दिक्कत आई थी कि कोई राज्य ऑक्सीजन लाने कहता था, लेकिन हमारे पास ऑक्सीजन लाने का टैंकर नहीं था पर हमारी सरकार ने बीते साल भर में 15 टैंकरों की व्यवस्था की है, इनसे आज हम किसी भी राज्य से ऑक्सीजन ला सकते हैं।

दिल्ली में केवल 24 प्रतिशत लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया: अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में केवल 24% लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया है। मेरा सभी से अनुरोध है कि आप सभी बूस्टर डोज लगवा लें। अभी हमारे पास 380 एंबुलेंस तैयार हैं, हमने और एंबुलेंस के लिए भी निर्देश दे दिया है। बता दें, चीन में कहर बरपाने वाले वैरिएंट के भारत में पाए जाने के बाद सरकार ने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। जुलाई, सितंबर और नवंबर में गुजरात और ओडिशा में अब तक चार मामले मिल चुके हैं।