बेंगलुरु में मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा भड़क गई। कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर भीड़ ने हमला कर दिया। इस दौरान भीड़ ने जमकर आगजनी और तोड़फोड़ की। सोशल मीडिया पर लिखे एक आपत्तिजनक पोस्ट के चलते भड़की हिंसा के दौरान साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश करने वाली एक घटना सामने आई।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें दावा किया गया है कि हिंसा के दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने मंदिर को भीड़ से बचाने के लिए मानव श्रृंखला तैयार की और मंदिर को टूटने से बचाया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस कार्य की तारीफ कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक हिंसा में अबतक 3 लोगों की मौत हुई है और 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
#WATCH Karnataka: A group of Muslim youth gathered and formed a human chain around a temple in DJ Halli police station limits of Bengaluru city late last night, to protect it from arsonists after violence erupted in the area. (Video source: DJ Halli local) pic.twitter.com/dKIhMjQh96
— ANI (@ANI) August 12, 2020
कमल पंत,बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर ने बताया कि फेसबुक पोस्ट के बाद लोग उस इलाके में इकट्ठा हो गए, ऑफिसर ने उन्हें हालात समझाने की कोशिश की। वो तत्काल गिरफ्तारी और अपने लिए सुरक्षा की मांग कर रहे थे। जब उन्हें समझाया गया कि ये इस तरह से नहीं हो सकता तो वो गुस्सा हो गए और पत्थरबाजी करने लगे।
क्या है मामला: दरअसल, आरोप है कि कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे ने फेसबुक पर एक भड़काऊ पोस्ट डाली थी जिसके बाद मंगलवार को रात 9.30 बजे की करीब भीड़ ने विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर और पूर्वी बेंगलुरु के डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हालात काबू करने के लिए गोली चलाई। पुलिस ने काफी मशक्कत की जिसके बाद हालात काबू में आए।
इस मामले में पुलिस ने 110 लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी लोगों की तलाश जारी है। बेंगलुरु के कई इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। आरोपी नवीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विवाद बढ़ने के बाद नवीन ने विवादित पोस्ट डिलीट कर दी थी।