अक्सर कई ऐसे वीडियोज सामने आते हैं जो आपको झकझोर के रख देते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर दिलदहला देने वाला एक लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक शख्स ट्रेन पर नजर आ रहा है और उसका हाथ हाईटेंशन लाइन से टच हो जाता है जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है।
कहां का है वीडियो: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बेंगलुरु के एक रेलवे स्टेशन का है। 17 सेकेंड के वीडियो में एक शख्स ट्रेन की छत पर खड़ा है। वो ट्रेन की छत पर खड़ा होकर ऊपर से जा रहे हाईटेंशन लाइन को छू देता है। जिससे बहुत तेज चिंगारी और आग निकलती है। वहीं शख्स की मौके पर ही मौत हो जाती है।
National Hindi News, 25 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें दिनभर की हर खबर सिर्फ एक क्लिक में
ट्रेन की छत पर क्या कर रहा था शख्स: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स सुसाइड की धमकी दे रहा था और इतने में उसने बिजली का लाइव वायर छू लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वीडियो बनाते रहे लोग: वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स को रोकने के लिए मौके पर मौजूद किसी भी शख्स ने ज्यादा जहमत नहीं उठाई। लेकिन उस शख्स का वीडियो जरूर बनाते रहे।