कर्नाटक के बेंगलुरु में कर्ज से तंग होकर एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की योजना बना डाली। इस दौरान उन्होंने पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड भी किया। हालांकि, भाई की चीखें सुनकर बहन घबरा गई और उसने पिता को भी आत्महत्या करने से रोक लिया। इस घटना में 12 साल के बेटे और उसकी मां की मौत हो गई है। पुलिस ने परिवार को मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला: बेंगलुरु के एचएल एरिया में रहने वाले सुरेश बाबू की पत्नी गीता चिटफंड कंपनी चलाती थी, जिसमें काफी ज्यादा घाटा हो गया था, जिसे वे नहीं चुका पा रहे थे। ऐसे में सुरेश ने सामूहिक आत्महत्या करने की कोशिश की। उसने शनिवार (1 जून) रात कथित तौर पर अपने बेटे वरुण को सीलिंग फैन से फंदे पर लटका दिया। इसके बाद उसने पत्‍नी गीता बाई को भी फांसी लगाने के लिए मजबूर किया। पुलिस के मुताबिक, कर्ज नहीं चुका पाने के कारण पूरे परिवार ने ही आत्‍महत्‍या की योजना बनाई थी, लेकिन सुरेश की 17 साल की बेटी ने ऐसा करने से मना कर दिया। साथ ही, अपने पिता को भी आत्‍महत्‍या करने से रोक लिया।

National Hindi News, 03 June 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

बेटी ने बनाया वीडियो : जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस को एक वीडियो मिला, जिसे सुरेश बाबू की बेटी ने खुद बनाया था। इसमें सुरेश सबसे पहले अपने बेटे को फंदे पर लटकाता दिखा। इसके बाद उसने अपनी पत्‍नी को आत्‍महत्‍या के लिए मजबूर किया।

Bihar News Today, 03 June 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

3.47 मिनट का था वीडियो : 3.47 मिनट के इस वीडियो में सुरेश वरुण को सीलिंग फैन से लटकाता नजर आ रहा है। वहीं, गीता और उसकी बेटी रो रहे हैं। इसके बाद बेटी मराठी में पिता से भाई को छोड़ने के लिए कहती है, लेकिन वह नहीं मानता है। कुछ देर बाद सुरेश वरुण के पास बैठा नजर आया। यहां बेड पर लेटा वरुण हाथ-पैर पटक रहा था। ऐसे में पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने पहले गला घोंटकर बेटे को मारा। इसके बाद उसे सीलिंग फैन से बांध दिया।

आरोपी से की जा रही पूछताछ: डीसीपी अब्‍दुल अहमद का कहना है कि सुरेश की बेटी ने इस घटना का वीडियो बनाया था। अनुमान है कि उसने यह क्लिप किसी को भेज दी, जिससे यह वायरल हो गई। फिलहाल सुरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब 2:30 बजे लोगों ने सुरेश के घर से शोर सुना तो वे अंदर घुस आए। उस वक्त तक गीता और वरुण की मौत हो चुकी थी।