देश में जब मेट्रो सिटी की अवधारणा का ग्राफ लाया गया। उस वक्त चमचमाती सड़कों उसके केंद्र में रखा गया था। देश में बेहतरीन सड़कें और हाइवे विकास का प्रतीक हैं। इसको लेकर ‘बिपाशा बसु’ के गालों जैसी सड़क के वादे में चुनाव के दौरान राजनेताओं द्वारा किए गए। इन सबके बीच मेट्रो सिटी बेंगलुरु की एक ऐसी सड़क आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें 200 मीटर के अंदर चालीस गड्ढे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा।

बारिस में जब इन गड्डों में पानी भर जाता है, तो यह छोटे तालाब से दिखने लगते हैं। बेंगलुरु की इस सड़क के इन गड्डों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक बाइकर कई गड्ढों से गुजरते हुए दिखाई दे रहा है, एक ऐसा अनुभव जिसे यूजर ने ऑफ-रोडिंग बताया।

अंकिता बनर्जी नाम की यूजर ने कहा कि सड़क के 200 मीटर के हिस्से में 40 गड्ढे हैं और उन्होंने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) से इस मुद्दे पर जवाब देने को कहा। उन्होंने लिखा, “बेंगलुरु में ऑफ रोडिंग का अनुभव! 200 मीटर में 40 गड्ढे। @bbmpcommr कोई टिप्पणी? (एसआईसी)”

वीडियो को बेंगलुरु के मराठाहल्ली में स्पाइस गार्डन लेआउट के पास एक सड़क पर शूट किया गया है। वायरल वीडियो में बड़ी संख्या में वाहनों और यात्रियों को सड़क पर कई गड्ढों को छोड़ने और संकरी गलियों से गुजरने के लिए संघर्ष करते देखा गया।

कई अन्य निवासियों ने क्लिप के जवाब में अपनी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही नागरिक निकाय से इन सड़कों को तुरंत ठीक करने की गुजारिश की है। इसके तुरंत बाद महादेवपुरा के स्थानीय टास्क फोर्स के सोशल मीडिया हैंडल ने इस मुद्दे को उजागर करने के लिए यूजर को धन्यवाद दिया।

बता दें, कर्नाटक के तटीय जिलों दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में पिछले दिनों भारी बारिश ने तबाही मचा रख दी। वहीं निचले इलाकों में पानी भर गया था। कई जगह इमारतें भी जलमग्न हो गईं। लगातार हो रही बारिश के चलते सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।