हुगली जिले के आरामबाग में एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर माकपा व तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच संघर्ष की घटना में नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में सोमवार (16 मई) की रात यहां चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जो तृणमूल कांग्रेस के समर्थक हैं।
आरामबाग के माकपा के नेता विनय दत्त ने आरोप लगाया कि सोमवार (16 मई) को एग्जिट पोल के नतीजों को देखने के बाद तृणमूल समर्थकों के एक समूह ने आदित्यपुर में माकपा समर्थकों के घरों पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि माकपा समर्थकों की पिटाई भी की गई।
दूसरी ओर, आरामबाग तृणमूल कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष स्वपन नंदी ने कहा-माकपा के समर्थकों ने हमारे समर्थकों को मारा-पीटा और उनको चेतावनी दी कि अगर ‘लाल’ पार्टी दोबारा सत्ता में आई तो उनको इलाके से भगा दिया जाएगा।