पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखने के बाद कांग्रेस पार्टी अपने जीते हुए विधायकों से एक अजीब तरह के स्टाम्प पेपर पर साइन करवा रही है। इसमें लिखा है कि जीते हुए विधायक विधानसभा में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रति वफादारी रखेंगे और पार्टी के खिलाफ की जाने वाली किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे। ये शर्तें 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर लिखकर जीते हुए सभी 44 विधायकों से साइन करवाई गई हैं।

इस बात का फैसला चुनाव के बाद हुई एक मीटिंग में लिया गया था। उसमें सभी विधायक, जिला अध्यक्ष और पार्टी के स्टेट प्रेसिडेंट अधीर चौधरी शामिल थे। जब अधीर चौधरी से पूछा गया कि ऐसा क्यों करवाया जा रहा है ? तो उन्होंने कहा, ‘यह किसी तरह का बॉन्ड नहीं है जिसे जबरन भरवाया गया हो, या फिर जिसे ना मानने पर किसी के ऊपर कार्रवाई होगी। यह सबने पार्टी के प्रति अपनी वफादारी दिखाने के लिए खुद की मर्जी से साइन किया है।’

Read Also: Election Results 2016: जानिए क्या रहा फाइनल रिजल्ट, किस पार्टी को मिलीं कितनी सीटें

दो पेज के इस स्टाम्प पेपर के पहले प्वाइंट में लिखा हुआ है-

मैं बिना किसी शर्त के इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करता हूं, जिसे अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा संचालित किया जा रहा है।

दूसरा प्वाइंट-
विधान सभा का हिस्सा होते हुए मैं पार्टी के खिलाफ हो रही किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं रहूंगा। मैं पार्टी के खिलाफ कोई भी नकारात्मक बात भी नहीं कहूंगा। ऐसे किसी काम को करने की जरूरत लगने पर मैं पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।

congress mla, congress mla kolkata, congress mla undertaking

congress mla, congress mla kolkata, congress mla undertaking

जहां स्टेट प्रेसिडेंट इसको विधायकों की अपनी मर्जी से लिया फैसला बता रहे हैं, वहीं कुछ विधायकों ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए अपना डर जताया। उन सभी को लगता है कि इससे पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र को खतरा होगा।