पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कुछ दिन पहले ही बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने शादी की थी। उनकी शादी भी काफी चर्चा में थी। अब उनकी पत्नी रिंकू मजूमदार के 28 वर्षीय बेटे प्रीतम उर्फ श्रींजॉय की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना कोलकाता के न्यूटाउन इलाके में टेक्नो सिटी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई है। स्थानीय अधिकारियों ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक रिंकू मजूमदार की पिछली शादी से हुआ बेटा था।
‘आत्महत्या की संभावना’
पुलिस के शुरुआती आकलन में आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है। हालांकि सभी संभावित पहलुओं को जानने के लिए गहन जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया है।
भाजपा से जुड़ी रिंकू मजूमदार ने हाल ही में दिलीप घोष से शादी की है। उनकी पिछली शादी से हुए बेटे ने उनके फैसले पर संतोष और अटूट समर्थन जताया था। शादी के बाद श्रींजॉय ने कहा था, “मैं खुश हूं, बहुत संतुष्ट हूं। मैंने अपनी मां के शादी के फैसले में उनका साथ दिया था और हमेशा उनका साथ देता रहूंगा।”
ऑक्सफोर्ड में भाषण दे रहीं ममता बनर्जी का जमकर हुआ विरोध, भीड़ ने पूछे तीखे सवाल तो मचा हंगामा
रिंकू मजूमदार और दिलीप घोष की शादी ने कोलकाता में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। सॉल्ट लेक में एक आईटी कंपनी में काम करने वाले श्रींजॉय अपनी मां की शादी के समय शहर से बाहर थे और शादी में शामिल नहीं हो सके थे। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ जारी है। अब सब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और यहीं से मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।
कौन हैं दिलीप घोष?
बता दें कि दिलीप घोष बंगाल के बड़े नेता हैं। उन्होंने अपने सामाजिक जीवन की शुरुआत RSS के प्रचारक के रूप में की थी। 2014 में वह भाजपा में शामिल हुए थे और 2015 में उन्हें पश्चिम बंगाल भाजपा का अध्यक्ष बना दिया गया। 2016 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने खड़ग़पुर सीट से जीत भी हासिल की थी। इसके बाद 2019 में उन्होंने मेदनीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था।