बिहार के बेगूसराय से दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा हुआ है। बीते 19 अक्टूबर को कोचिंग संचालक बिट्टू की वीभत्स तरीके से हत्या कर दी गई थी। अब इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है। जिसमें पता चला है कि बिट्टू की हत्या उसी के दोस्त सुमित ने ही कर दी थी। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच समलैंगिक संबंध था। पुलिस की माने तो सुमित ने बिट्टू की हत्या करके शव को पोखरा में फेंक दिया था।
दरअसल बीते 19 अक्टूबर को बेगूसराय में कोचिंग चलाने वाले शिक्षक बिट्टू कुमार लापता हो गया था। जिसके कुछ दिन बाद उसकी लाश पोखरे में मिली। बिट्टू घर से पटना कोचिंग पढ़ाने के लिए निकला था इसी दौरान बीच से ही वो गायब हो गया। बीच रास्ते से ही बिट्टू का उसका दोस्त सुमित उसको लेकर कहीं और चला गया। जिसके बाद उनको टुकड़े-टुकड़े करके पोखरे में फेंक दिया।
समलैंगिक संबंध ही बना हत्या की वजह
पुलिस ने इस मामले में बताया कि बिट्टू की हत्या उसके ही दोस्त ने की थी। हत्या करने के बाद सुमित साक्ष्य छिपाने के लिए शव को टुकड़ों-टुकड़ों में काट दिया। जबकि उसके सिर पैर को काटकर कई दूसरी जगह फेंक दिया। हालांकि पुलिस ने शव के सभी पार्ट को बरामद कर लिया है। पुलिस की मानें तो सुमित और मृतक बिट्टू के बीच समलैंगिक (अप्राकृतिक) संबंध था। यही बिट्टू की मौत की वजह भी बनी।
8 महीने तक दो नाबालिगों के साथ करता रहा रेप, पेट में दर्द और प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
दरअसल बिट्टू और सुमित के बीच समलैंगिक संबंध था। लेकिन बिट्टू अब सुमित से अलग होना चाहता थ। दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। दोनों ने साथ कोचिंग चलाना शुरू किया और कुछ समय तक चलाया। हालांकि बिट्टू को यह पसंद नहीं था। जिस वजह से बिट्टू ने सुमित की हत्या कर दी। सुमित ने पहले बिट्टू को नींद वाली दवा पिलाई और फिर उसके बाद ईंद और पत्थर से कूच कर हत्या कर दी। हत्या के बाद सुमित ने शव को टुकड़ों-टुकड़ों में काटकर कई हिस्सों भी फेंक दिया।