मध्य प्रदेश के गुना में एक शादी समारोह मधुमक्खियों के आतंक का शिकार बन गया। आलम ये हुआ कि कई मेहमान घायल हुए, दो को तो ICU में भर्ती भी करवाना पड़ा। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर शादी का समारोर रखा गया था, वहां पर मधुमक्खियों के कई छत्ते थे, वहीं से हमला हुआ और जमीन पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में एक मेहमान जमीन पर ही लेट चुका है और खुद को मधुमक्खियों के हमले से बचाने की कोशिश कर रहा है। एक दूसरा शख्स तुरंत भागकर आता है और उस लेटे हुए आदमी के ऊपर एक कपड़ा फेंक देता है। इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। सवाल भी उठ रहा है कि आखिर होटल में इतने सारे मधुमक्खी के छत्ते आए कहां से?

जानकारी मिली है कि गुना के कस्तूरी गार्डन में शादी समारोह का आयोजन किया गया था। वहां पर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल की बेटी की शादी हो रही थी। वेन्यू बुक करने के टाइम भी होटल मैनेजमेंट के सामने मधुमक्खियों के छत्तों को लेकर आपत्ति जाहिर की गई थी, लेकिन तब कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब माना जा रहा है कि घायलों के उपचार के बाद पुलिस शिकायत की जाएगी।

मामले को लेकर बड़ी बात ये भी पता चली है कि होटल मैनेजमेंट ने दोनों ही परिवारों को समझौता करने के लिए कह दिया था। उनकी तरफ से मधुमक्खी के शत्ते को हटाने को लेकर कोई भी प्रयास नहीं किया गया। इसी वजह से परिवार वाले भी नाराज हैं और होटल को ही इस घटना के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं।