उत्तर प्रदेश की रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में फिजिक्स के प्रोफेसर सलीम खान इन दिनों विवादों में घिरे हैं। आरोप है कि उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में पाकिस्तानी नक्शे वाली तस्वीर लगा ली। एबीवीपी के छात्रों को मामले का पता चला तो चौतरफा विरोध शुरू हो गया। डीपी के स्क्रीन शॉट भी सोशल मीडिया में वायरल होने लगे।
सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील प्रशांत पटेल उमराव @ippatel ने इससे जुड़ी एक खबर का स्क्रीन शॉट ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि सलीम खान बरेली यूनिवर्सिटी में फिजिक्स के प्रोफेसर हैं। समाज में उनका अच्छा सम्मान है, सरकार से लाखों रुपए वेतन लेते हैं पर उनका दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है। उन्होंने ट्वीट में आगे कहा, ‘सोचिए ये छात्रों पर कैसा प्रभाव डालते होंगे। पाकिस्तान एक देश नहीं बल्कि मानसिकता है जो लोगों के दिमाग में है।’
Bihar, Jharkhand Coronavirus LIVE Updates
उनके ट्वीट पर अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। दीपक त्रिपाठी @RekhaDeepakTri लिखते हैं, ‘इन आ&^%यों के खिलाफ योगी सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। एक यूजर @x3shubh लिखते हैं, ‘यही कारण है कि फ्रांस में मुसलमान टीचर और इमाम को बैन कर दिया गया है।’ राम प्रकाश @kaliputra3 लिखते हैं, ‘पाकिस्तान को भारत के ऐसे ही मुसलमानों ने बनाया था और भारत छोड़कर पाकिस्तान भी नहीं गए।’
इसी तरह सावन मिश्रा @_sawanmishra लिखते हैं, ‘पता नहीं इन लोगों में कौन-सा जिवाणु पाया जाता है कि अनपढ़ तो अनपढ़ पढ़े-लिखे भी जि%$#दी ही बनते है। ये लोग तो हजारों वर्षों से भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की कोशिश में है।’
उल्लेखनीय है कि मामला संज्ञान में आने के बाद प्रोफेसर सलीम खान अपनी डीपी बदल ली। उन्होंने कहा कि भूल से ऐसा हो गया। मामले की जानकारी हुई तो कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ल ने भी नाराजगी जताई। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के नक्शे की जो तस्वीर शेयर की गई, उसके ठीक नीचे अंग्रेजी में लिखा था कि कोरोना से अपनी और दूसरी की हिफाजत करें। हाथ साफ रखें और भीड़भाड़ से बचें।