बरेली के विवादित मौलाना तौकीर रजा के सहयोगियों पर उत्तर प्रदेश प्रशासन के सख्त तेवर जारी हैं। अब बिजली विभाग की तरफ से तौकीर रजा के कथित सहयोगियों के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया है। बिजली विभाग ने आरोपियों के खिलाफ एक करोड़ 12 लाख रुपये का फाइन लगाया है। बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि रेड के दौरान चोरी के बिजली से चलाया जा रहा एक चार्जिंग स्टेशन भी मिला। यहां ई-रिक्शा चार्ज किए जाते थे।
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में चीफ इंजीनियर ज्ञान प्रकाश ने बताया कि लाइन लॉस थोड़ा बढ़ गया है। लाइन लॉस को कम करने के लिए लगातार रेड डाली जा रही है। बीती 30 तारीख को ज्ञात व्यक्ति से जानकारी मिली कि रजा खान के यहां पर बान खाना में बिजली चोरी की जा रही है। संवेदनशील माहौल को देखते हुए रेड डालने से पहले सुरक्षा बल की मांग की, इसके बाद हमने रेड डाली।
उन्होंने बताया, “वहां पर रेड में हमने सात व्यक्तियों को पकड़ा है। 93 ई-रिक्शा चल रहे थे, चोरी से पूरा चार्जिंग स्टेशन चल रहा था। 77 किलोवाट की चोरी हमने पकड़ी है। सबकी हमने विद्युत अधिनियम की धारा में FIR दर्ज करवा दी है और एक करोड़ 12 लाख का जुर्माना भी लगा दिया गया है।”
जुर्माना न देने वालों के खिलाफ रिकवरी नोटिस जारी
ज्ञान प्रकाश ने बताया कि बिजली चोरी का जुर्माना न अदा वाले बकायेदारों के खिलाफ वसूली प्रमाणपत्र (आरसी) जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया, “पहले चरण में 10 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना बकाया रखने वालों के खिलाफ आरसी जारी की गई है। इस सूची में बान खाना इलाके के पांच लोग शामिल हैं।”
यह भी पढ़ें: कौन है मौलाना तौकीर रजा?
किस पर कितना जुर्माना?
ज्ञान प्रकाश ने बताया कि वसीम खान पर 15.39 लाख रुपये, मोनिश खान पर 22.29 लाख रुपये, बरकान रजा खान पर 37.32 लाख रुपये, अमन रजा खान पर 26.92 लाख रुपये और गुलाम नबी पर 26.57 लाख रुपये बकाया है। ये सभी तौकीर रजा के ‘करीबी’ बताए जाते हैं। बरेली के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष कुमार सिंह ने कहा, “आरसी की प्रतियां प्राप्त होते ही वसूली सुनिश्चित की जाएगी।”
क्यों निशाने पर है तौकीर रजा?
पिछले महीने 26 सितंबर को बरेली में ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टरों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। पुलिस ने अब तक आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत 80 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के सिलसिले में कोतवाली, कैंट, बारादरी, प्रेमनगर और किला थानों में 10 मुकदमे दर्ज किये गए हैं। अब पुलिस ने इस मामले में तौकीर रजा के सात फरार साथियों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इनमें आईएमसी के नेता साजिद सकलानी, अल्तमस राजा, अफजल बेग, नायाब, बबलू खान, नदीम और अदनान सकलानी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: गिरफ्तारियां और मुठभेड़: बरेली में दहशत, घरों में लटके ताले, परिवार भयभीत, जानें हिंसा के बाद कैसे हैं हालात