चौतरफा हो रही बारिश की वजह जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नजदीक बाराबंकी में भीषण हादसा हुआ है। हादसे की मुख्य वजह बारिश के वजह रही। दरअसल बारिश के बीच यूपी रोडवेज की बस राजधानी लखनऊ जा रही थी। इसी बीच बस पर ही एक पेड़ गिर गया। जिसके वजह से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

मूसलाधार हो रही बारिश की वजह से यात्रियों से भरी रोडवेज बस पर एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। जिस वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और जाम लगे रास्ते को पूर तरह खाली कराया।

वीडियो बनाने की जगह पेड़ की डाल काटने में करिए सहयोग

हादसे के बाद एक महिला का वीडियो सामने आया है जिसमें वो वहां मौजूद लोगों पर भड़की नजर आई। दरअसल हादसे के दौरान कुछ लोग बचाव कार्य की जगह इस घटना का वीडियो बना रहे थे। महिला ने कहा कि यहां जिंदगी और मौत का सवाल है और आप वीडियो बना रहे हैं। अगर आप पेड़ की डाल हटवाने में सहयोग करते तो बस में फंसे हुए लोग बाहर निकल जाते।

यूनिवर्सिटी कैंपस में भरा पांच फीट पानी, हाल ऐसा कि ट्रैक्टर पर बैठकर कुलपति को निकलना पड़ा बाहर

जानकारी के अनुसार ये हादसा बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर हरख राजा बाजार के पास हुआ। हादसे के बाद जब लोगों की चीख-पुकार मची तो पास के लोग भी मौके पर पहुंचे और घायलों की जान बचाने की कोशिश में लग गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सीएमओ ने पांच लोगों के मौत की पुष्टि की है। मरने वालों में चार महिलाएं समेत कुल 5 लोग हैं। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में बस चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई है।