लखनऊ में यूपी विधानसभा के बाहर अयोध्या में राम मंदिर बनाने के समर्थन में बीजेपी नेता कुंवर सैयद इकबाल हैदर द्वारा लगाए गए बैनर पर विवाद छिड़ गया है। इस बैनर में पुणे के धार्मिक गुरु मौलाना डॉ.शाबीह अहसन काजमी की तस्वीर लगाई गई है। उनका कहना है कि इस तस्वीर को उनकी इजाजत और बिना बताए इस्तेमाल किया गया और उन्हें यह भी नहीं पता था कि यह बैनर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने इसकी शिकायत पुणे पुलिस कमिश्नर से की है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। इस बैनर में बाकी लोगों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर थी। ”हो जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण, मुस्लिमों का यही अरमान” इस नारे के साथ काजमी की तस्वीर बैनर पर छापी गई है। काजमी पुणे के गुरुद्वार पेथ इलाके के रेजा ट्रस्ट के धार्मिक नेता हैं। उन्होंने कहा कि उनकी तस्वीर शरारती इरादे से इस्तेमाल की गई है, ताकि यह लगे कि अयोध्या में राममंदिर बनाने के लिए मैंने अपना समर्थन दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने राम मंदिर मामले को लेकर कोई एेसा कमेंट नहीं किया। इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आखिरी होगा और मुझे भी यह मंजूर होगा।

इस बैनर पर भगवान राम, राम मंदिर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और कुंवर सैयर इकबाल हैदर की तस्वीर लगी हुई है। हैदर के फेसबुक पेज के मुताबिक वह अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए एक अभियान चला रहे हैं। उन्होंने इसके लिए यूपी में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। शुक्रवार को उनके फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई यह तस्वीर वहां भी मौजूद थी, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। काजमी ने कहा कि उन्हें एक सामाजिक कार्यकर्ता अंजुम इनामदार से इस बैनर के बारे में पता चला था। इसके बाद उन्होंने पुणे में एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर से संपर्क कर यह साफ किया कि इस बैनर से उनका कोई लेना देना नहीं है।

हैदर ने दी यह सफाई : इंडियन एक्सप्रेस से फोन पर हैदर ने कहा कि हमें मौलाना की तस्वीर उनके लखनऊ में एक प्रतिनिधि हुसैन रजा से मिली थी, इसलिए हमने उसका इस्तेमाल किया। सुप्रीम कोर्ट चाहता है कि यह मुद्दा बातचीत से सुलझे, हम वही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हजारों की तादाद में मुस्लिम इस कैंपेन का हिस्सा बन रहे हैं, ताकि राम मंदिर बन सके। हम मौलाना से अपील करते हैं कि वह आएं और इस मुद्दे को अपना समर्थन दें।

पुणे के धार्मिक गुरु मौलाना डॉ.शाबीह अहसन काजमी: