Bangalore Weather Alert: कर्नाटक के बेंगलुरु में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस समय तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान Fengal की वजह से डिप्रेशन की स्थिति बनी हुई है। उस डिप्रेशन की वजह से ही आने वाले दिनों में बेंगलुरु में बारिश की पूरी संभावना है। आसपास के कुछ दूसरे इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

बेंगलुरु में कैसा रहेगा मौसम- Bangalore Weather

अब बेंगलुरु के लिए यह बारिश थोड़ी राहत भी लेकर आ सकती है क्योंकि इस बार अभी तक बरसात उम्मीद से कम ही देखने को मिली है। वर्तमान में बेंगलुरु में तापमान 16 डिग्री से लेकर 28 डिग्री के बीच में चल रहा है। लेकिन आने वाले दिनों में बारिश की वजह से ह्यूमिडिटी 49 प्रतिशत तक रह सकती है, इसके ऊपर हवा की रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है।

बेंगलुरु तो सिर्फ झांकी!

बेंगलुरु में प्रदूषण का कैसा हाल?

वैसे ग्लोबल फोरकास्ट सिस्टम (GFS) का अनुमान बताता है कि कोडागु, चिक्कमगलुरु, उडुपी और दक्षिण कन्नड़ जैसे इलाकों में 29 और 30 नवंबर को बारिश हो सकती है। इसके ऊपर बेंगलुरु में प्रदूषण के लिहाज से भी स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है, AQI 99 के आसपास रहेगा।

बेंगलुरु का जल संकट

वैसे बेंगलुरु में बारिश के आने से राहत तो मिल सकती है, लेकिन सिलिकॉन वैली एक और समस्या से पिछले कई सालों से जूझ रही है। जल संकट एक ऐसा मुद्दा है जो हर साल बेंगलुरु को परेशान करता है। इस साल भी यहां पानी की भारी किल्लत कई दिनों तक लगातार देखने को मिली। हालात ऐसे बन गए कि लोगों को बाहरी टैंकों के सहारे अपनी पानी की आपूर्ति पूरी करनी पड़ी। जल संकट की इस स्थिति को पूरी तरह समझने के लिए यहां क्लिक करें