उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बैरक में रविवार (31 जुलाई, 2022) रात को छापेमारी हुई है। रात को बांदा के डीएम और डीएसपी जेल पहुंचे तो हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह तलाशी रुटीन चेकअप है, लेकिन फिर भी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्तार अंसारी की बैरक की तलाशी लेने के पीछे कोई खास वजह है। दरअसल, ये सवाल इसलिए भी बार-बार उठ रहा है कि क्योंकि मुख्तार के भाई अफजल अंसारी भी कल उनसे मुलाकात करने के लिए जेल गए थे।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि अफजल अंसारी की मुलाकात के चलते डीएसपी ने जेल का औचक निरीक्षण किया है। बांदा की डीएसपी अम्बुजा त्रिवेदी का कहना है कि जेल में सब ठीक है और बढ़िया चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि बैरक से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिली है और ना ही अफजल अंसारी की मुलाकात को लेकर यह तलाशी ली गई है।
रात करीब साढ़े आठ बजे अधिकारी जेल के अंदर गए और एक घंटे से ज्यादा वक्त वो जेल में रहे और तकरीबन 10 बजे अधिकारी जेल से बाहर आए। वहीं, अफजल अंसारी का कहना है कि मुख्तार अंसारी से उनकी सिर्फ परिवार के बारे में बातचीत हुई और उन्होंने भाई का हाल-चाल लिया।
बता दें कि इससे पहले भी मुख्तारी अंसारी की बैरक का जब निरीक्षण हुआ था तो काफी चर्चाएं हुई थीं। उस वक्त कई ऐसी चीजें उसकी बैरक से मिली थीं, जिन्हें लेकर कहा जा रहा था कि अंसारी को जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। इसके चलते कई जेलकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया था।
जेल में बंद मुख्तार अंसारी का परिवार इस वक्त काफी परेशानियों का सामना कर रहा है। उनके बेटे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। तो वहीं, पत्नी अफ्शा अंसारी और उनके दो सालों पर जमीन कब्जाने का आरोप है, जिस वजह से वो भी मुश्किल में हैं।