योगी सरकार में सड़क परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को उस दौरान गुस्सा आ गया जब उनको पता चला कि उनकी गैर मौजूदगी में ही पुल जनता के लिए खोल दिया गया। दरअसल दयाशंकर सिंह बलिया के दौरे पर थे जहां बीती मंगलवार की रात अपने विधानसभा क्षेत्र में बने एक पुल का निरीक्षण करने पहुंचे तो पता चला कि पुल उसके पहले ही जनता के लिए खोल दिया गया है। ये देखते ही उनका पारा चढ़ गया, उन्होंने तुरंत मौके पर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को बुलाया और जमकर क्लास लगा दी।
बलिया के कटहल नाले पर बने नवनिर्मित पुल को लेकर यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह को गुस्सा आ गया। जब वो मौके पर पहुंचे तो पता चला उनके बिना उद्घाटन किए ही पुल जनता के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने तुरंत पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को मौके पर बुलाया और जमकर फटकार लगाई। उन्होंने इंजीनियर से सवाल किया कि बिना उनको सूचना दिए और अनुमति के पुल कैसे चालू कर दिया गया? उन्होंने कहा कि मैं यहां का विधायक हूं प्रदेश सरकार में मंत्री हूं। आपको ये किसने अधिकार दे दिया?
मुझे श्रेय न मिले इस वजह से रची गई साजिश – दयाशंकर सिंह
इस पूरी घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि इंजीनियर ने पहले तो बार-बार कहने के बाद भी पुल नहीं खोलने की बात कही थी, उसके पीछे की वजह उन्होंने बताया था कि अभी औपचारिक परीक्षण और प्रशासनिक मंजूरी नहीं मिली थी। लेकिन अब अधिकारियों ने अचानक ही किसके दबाव में आकर बिना मेरी जानकारी के पुल को जनता के लिए खोल दिया। इस मामले को लेकर उन्होंने ये भी कहा कि हमें श्रेय न मिले इस कारण से पूरी साजिश रची गई।
दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के पार, यूपी समेत कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात
इस पूरे मामले पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने सफाई देते हुए कहा कि पुल का अभी विधिवत अद्घाटन नहीं है केवल आवागमन के लिए खोला गया है। जनता को कोई परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। चूकि कटहल नाले में बाढ़ आ गई है। इस वजह से पुराने पुल की मिट्टी बह रही थी। ऐसे दुर्घटना की आशंका को देखते हुए नए पुल को जनहित के तहत चालू कर दिया गया है।