Bakhtiarpur Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन अहम क्योंकि आज सुबह 8 बजे से चुनाव आयोग वोटों की गिनती शुरू हो गई है, जिसके तहत थोडी ही देर में रुझान सामने आने लगेंगे। वैसे तो एनडीए और इंडिया गठबंधन के 243 सीटें ही महत्वपूर्ण हैं, लेकिन बख्तियारपुर विधानसभा को एक अहम सीट माना जाता है। ऐसे में यह देखना होगा कि इस सीट पर क्या इस बार एनडीए सफल होता है, या फिर आरजेडी अपना किला एक बार फिर सुरक्षित रख पाती है।

चौथे राउंड की गिनती पूरी हो गई है। बख्तियारपुर में लोजपा (रामविलास) के अरुण कुमार को 15775 वोट मिले है। वो आरजेडी के अनिरुद्ध सिंह से 6972 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Bihar Chunav Results LIVE

बख्तियारपुर सीट पर कौन-कौन हैं प्रत्याशी?

पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
LJP (RV)अरुण कुमार
RJDअनिरुद्ध सिंह

बख्तियारपुर सीट पर प्रत्याशियों की बात करें तो आरजेडी ने इस सीट से अपने सीटिंग विधायक को प्रत्याशी बनाया है, जो कि अनिरुद्ध कुमार हैं। दूसरी ओर एनडीए की बात करें तो ये सीट लोजपा (रामविलास) के खाते में गई थी, लेकिन इस सीट पर बीजेपी ने अपने नेता को लोजपा आरवी के टिकट पर लड़वाया है। दोनों ही प्रत्याशियों ने चुना प्रचार के दौरान पूरी ताकत झोंकी थी, देखना होगा कि जनता किसके हक में ईवीएम का बटन दबाकर आई है।

Bihar Election Results LIVE

साल 2020 के विधानसभा चुनाव नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीरणविजय सिंह68811 (हार)
आरजेडीअनिरुद्ध कुमार89483 (जीत)

साल 2020 के विधानसभा चुनाव नतीजों के बात करें तो इस सीट पर आरजेडी की तरफ से खड़े हुए प्रत्याशी अनिरुद्ध कुमार ने जीत हासिल की थी, जबकि एनडीए के प्रत्याशी रणविजय सिंह को करारा झटका लगा था। अनिरुद्ध कुमार को 89483 वोट मिले थे, जबकि एनडीए के बीजेपी के रणविजय सिंह को 68811 वोट मिले थे। हालांकि उस चुनाव में मुकाबला कांटे का था लेकिन अंत में इस सीट पर एकतरफा होता चला गया था।

साल 2015 के विधानसभा चुनाव नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीरणविजय सिंह61496 (जीत)
आरजेडीअनिरुद्ध सिंह53594 (हार)

बख्तियारपुर के साल 2015 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रणविजय सिंह की जीत हुई थी। उस चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी आरजेडी कांग्रेस के साथ महगठबंधन का हिस्सा थी। इसके बावजूद विपक्ष इस सीट को नहीं जीत पाया था। आरजेडी की तरफ से अनिरुद्ध कुमार चुनावी मैदान में थे। बीजेपी प्रत्याशी रणविजय सिंह को 61496 वोट मिले थे, जबकि 53594 वोटों के साथ रणविजय सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे।

2010 के विधानसभा चुनाव के नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीविनोद कुमार38037 (हार)
आरजेडीअनिरुद्ध सिंह52782 (जीत)

साल 2010 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो बख्तियारपुर सीट से आरजेडी के अनिरुद्ध कुमार चुनावी मैदान में थे। आरजेडी प्रत्याशी को बड़ी जीत मिली थी। बख्तियारपुर उन चंद सीटों में से एक थी, जहां आरजेडी को सफलता मिली थी, क्योंकि एनडीए ने 2010 के विधानसभा चुनाव में बहुत बड़ी सफलता हासिल थी, और गठबंधन ने 200 से ज्यादा सीटें जीतीं थीं। अनिरुद्ध कुमार को 52782 वोट मिले थे, जबकि इस सीट पर एनडीए के प्रत्याशी विनोद कुमार को 38037 वोट ही मिले थे।