बिहार के कटिहार जिले में एक पादरी के परिसर में रविवार को बजरंग दल के सदस्यों ने कथित तौर पर कई लोगों पर हमला कर दिया। संगठन ने दावा किया है कि लोगों का धर्मांतरण कराने की कोशिशें चल रही थीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पादरी के परिसर में मौजूद लोगों में से एक ने दावा किया कि ईसाई धर्म में भरोसा रखने वाले 40-45 लोग सुबह 10 बजे के आसपास प्रार्थना के लिए इकट्ठा हुए थे।
साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया, “करीब 30-40 लोगों ने हम पर हमला किया, जिनमें से कुछ के पास लोहे की रोड, लाठियां और पिस्तौल भी थीं। कम से कम 10 लोगों पर लोहे की रोड से हमला किया गया।” वहां पर मौजूद एक महिला ने आरोप लगाते हुए इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “उन्होंने सब को पीटना और गालियां देना शुरू कर दिया। वे किसी को भी जाने नहीं दे रहे थे।”
पुलिस में शिकायत दर्ज
एक व्यक्ति ने सहायक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। जिन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है उनमें स्थानीय बजरंग दल अध्यक्ष पवन पोद्दार और एक अन्य व्यक्ति का नाम शामिल है। घटना के बाद स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पोद्दार ने आरोप लगाया कि संगठन को धर्मांतरण गतिविधियों के सबूत मिले हैं।
गाजियाबाद में धर्मांतरण के आरोप में फंसे पादरी को नहीं मिली जमानत
200-250 निर्दोष हिंदुओं को बहकाने की कोशिश चल रही थी- पोद्दार
इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया, “हमें जानकारी मिली थी कि बड़े पैमाने पर धर्मांतरण किया जा रहा है। जब हम वहां पर पहुंचे तो 200-250 निर्दोष हिंदुओं को बहकाने और मनाने की कोशिशें चल रही थीं। धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कई किताबें और सामान मिले। हमने स्थानीय पुलिस को फोन पर सूचना दी और वे आकर सब को ले गए।”
एसपी ने मामले पर क्या बताया?
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि प्रार्थना के बाद छह लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कटिहार के एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि 10 अगस्त को इलाके में कथित धर्मांतरण की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली थी। एसपी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “पुलिस जांच कर रही है और इस मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है। साथ ही, यह भी पता चला है कि धर्मांतरण का आरोप लगाने वालों ने घटनास्थल पर हमला किया था। एक-दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है। हम हमले में शामिल लोगों की पहचान कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।” असली नाम जमालुद्दीन, दुनिया के सामने छांगुर बाबा… यूपी में चला रहा था अवैध धर्मांतरण का रैकेट