Baikunthpur Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिहाज से आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। राज्य में दो चरणों 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी। आज नतीजों का दिन है। अब से थोड़ी देर में यह पता चल जाएगा कि बैकुंठपुर विधानसभा सीट से कौन बाजी मारेगा और बिहार में किस दल की सरकार बनेगी। इस सीट एनडीए की तरफ से (भाजपा प्रत्याशी) मिथिलेश तिवारी का सीधा मुकाबला इंडिया गठबंधन के (आरजेडी) प्रत्याशी प्रेम शंकर प्रसाद से है। वहीं, प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की तरफ अजय प्रसाद मैदान में हैं। अब इस सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

बैकुंठपुर विधानसभा चुनाव 2025 चुनाव परिणाम

उम्मीदवारपार्टीनतीजे
मिथिलेश तिवारीबीजेपी
प्रेम शंकर प्रसादआरजेडी
अजय प्रसादजनसुराज

बैकुंठपुर विधानसभा सीट के 2020 के नतीजे

2020 के विधानसभा चुनाव में बैकुंठपुर सीट पर आरजेडी कैंडिडेट प्रेम शंकर प्रसाद ने जीत हासिल की थी। प्रेम शंकर प्रसाद को 67 हजार आठ सौ सात वोट मिला थे। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी 56 हजार छह सौ 94 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इस तरह से प्रेम शंकर प्रसाद ने मिथिलेश तिवारी को 11 हजार एक सौ 13 वोट के मार्जिन से हरा दिया था। वहीं निर्दलीय कैंडिडेट मंजीत कुमार सिंह 43 हजार तीन सौ 54 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थितिजीत का अंतर (वोटों में)
प्रेम शंकर प्रसादआरजेडी (RJD)67,807विजेता11,113
मिथिलेश तिवारीबीजेपी (BJP)56,694उपविजेता
मंजीत कुमार सिंहनिर्दलीय (Independent)43,354तीसरा स्थान

बैकुंठपुर विधानसभा सीट 2015 के नतीजे

2015 के विधानसभा चुनाव में बैकुंठपुर सीट से बीजेपी कैंडिडेट मिथिलेश तिवारी ने जीत हासिल की थी। मिथिलेश तिवारी को 56 हजार एक सौ 62 वोट मिले थे। वहीं, जेडीयू कैंडिडेट मंजीत कुमार सिंह को 42 हजार 47 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से मिथिलेश तिवारी ने मंजीत कुमार सिंह को 14 हजार एक सौ 15 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं निर्दलीय कैंडिडेट मनोरमा देवी, 36 हजार सात सौ 34 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं थीं।

यह भी पढ़ें: आज की ताजा खबर, Hindi News, हिंदी न्यूज़ लाइव, 14 नवंबर 2025 LIVE: आज आएंगे बिहार चुनाव के नतीजे, नीतीश-तेजस्वी के बीच ताज की लड़ाई

प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थितिजीत का अंतर (वोटों में)
मिथिलेश तिवारीबीजेपी (BJP)56,162विजेता14,115
मंजीत कुमार सिंहजेडीयू (JDU)42,047उपविजेता
मनोरमा देवीनिर्दलीय (Independent)36,734तीसरा स्थान