उत्तर प्रदेश के बहराइच में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद राजनीतिक बयानबाजियों का दौर शुरू हो चुका है। दुर्गा प्रतिमा जुलूस के दौरान मंसूर गांव के महराजगंज इलाके में सांप्रदायिक झड़प में 22 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद बहराइच में सोमवार को तनाव रहा। फिलहाल शहर में भारी पुलिस बल तैनात है और हुड़दंग में शामिल लोगों पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है।
इस पूरे मामले को लेकर जहां सपा चीफ अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं, वहीं बीजेपी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बहराइच जिले में सांप्रदायिक हिंसा कुछ ताकतों की व्यापक साजिश का हिस्सा है जो पिछले कुछ महीनों में मजबूत हुई है। इस मामले से जुड़े बड़े अपडेट्स इन पांच पॉइंट्स में जानिए।
- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि कुछ ताकतें हैं जो पिछले कुछ महीनों में मजबूत हुई हैं और भारत को आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से कमजोर करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैं पूरे देश से यह सोचने के लिए कह रहा हूं कि पिछले चार महीनों से इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं। ये कौन सी ताकतें हैं जो मजबूत हो गई हैं, जो भारत को आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से कमजोर करना चाहती हैं।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से मंगलवार को लखनऊ में मुलाकात करेंगे। बहराइच जिले के महसी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश्वर सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी है।
- हिंसा में मारे गए युवक राम गोपाल मिश्रा का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर भारी पुलिस बल और तनाव के बीच किया गया। जिले में अब भी तनाव बना हुआ है और युवक का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। हिंसा के दौरान मारे गए राम गोपाल मिश्रा (22) की मां मुन्नी देवी ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘मेरा बेटा मर गया है, हमें न्याय चाहिए।’’
- पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि अब तक तीन गिरफ्तारियां की गई हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में नामजद आरोपियों में से एक सलमान को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। हालांकि, कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि एहतियात के तौर पर महसी तहसील में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
- हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश की शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी। दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा।”