Dhirendra Shashtri: पटना में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की कथा में कई लोगों की तबियत खराब होने के बाद बड़ा ऐलान किया गया है। सोमवार को लगने वाला दिव्य दरबार बंद कर दिया गया है। दूर दराज से आने वाले सभी भक्तों से मोबाइल और टीवी पर ही कथा सुनने को कहा गया है। उन्होंने भक्तों से अपीक की है कि अगली बार वह जह भी बिहार आएंगे तो दिव्य दरबार लगाएंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से अपील की कि जो भी लोग कथा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं, वह वापस लौट जाएं। पटना के नौबतपुर स्थित तरेत मठ में हनुमंत कथा सुना रहे हैं।
कथा रहेगी जारी
बता दें कि भी भीषण गर्मी के कारण रविवार को कथा के दौरान कई लोगों की तबियत अचानक खराब हो गई। इसके बाद लोगों से घर से भी कथा सुनने की अपील की गई है। हालांकि कथा पूरे 5 दिनों तक जारी रहेगी। कथा में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा था। पंडाल के अंदर भी लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। आस-पास की रोड भी जाम हो गए थी। इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने खुद लोगों से अपीक की कि लोग घर पर भी कथा सुनें। उन्होंने कहा कि हमें अंदेशा हो रहा है कि कई लोगों की सांस रुक जाएगी। एक या दो लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही।
नेपाल से भी पहुंचे लोग
धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में नेपाल से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। कई लोग 5 दिन के लिए यहां पहुंचे हैं। अचानक दरबार बंद होने के ऐलान से वह काफी मायूस हैं। आयोजकों की ओर से भी उन्हें वापस लौटने को कहा गया है। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को पटना पहुंचे थे। यहां उनका 17 मई तक दिव्य दरबार का कार्यक्रम है। भारी संख्या में भक्तों से पहुंचने से प्रशासन के सामने भी कई दिक्कतें सामने आ रही है। पटना जिला प्रशासन ने बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम के दौरान आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है।