Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज का प्रचार मंगलवार को थम जाएगा। इस बीच, राघोपुर से महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने एक दिलचस्प बयान दिया। उन्होंने तेजस्वी यादव को बच्चा कहा और कहा कि चुनाव के बाद उनको झुनझुना थमा देंगे।

जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हमारे भाई को हमारे खिलाफ प्रचार करने दीजिए। वह अभी बच्चा है। चुनाव के बाद उसको झुनझुना पकड़ाएंगे। तेजस्वी यादव हमारे क्षेत्र में गए तो हम भी उनके क्षेत्र में जाएंगे और चुनाव प्रचार करेंगे। हम फिर से राघोपुर जाएंगे।”

2015 में राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार के तौर पर महुआ से जीतने वाले तेज प्रताप इस साल की शुरुआत में पार्टी से निकाले जाने के बाद जेजेडी से चुनाव लड़ रहे हैं। महुआ चुनाव 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सबसे करीबी रूप से देखे जाने वाले चुनावों में से एक बन रहा है।

ये भी पढे़ं: तेजस्वी, तेज प्रताप, सम्राट और अनंत सिंह… पहले चरण की कौन-कौन सी हैं हाई प्रोफाइल सीटें?

महुआ से कौन-कौन लड़ रहा चुनाव?

महुआ में मौजूदा विधायक और महागठबंधन के आरजेडी चेहरे रौशन एक बार फिर एक्शन में हैं। इस बार उनका सीधा मुकाबला अपने पूर्व पार्टी सहयोगी और लालू के बेटे तेजप्रताप यादव से है। इस मुकाबले को रोचक बनाते हुए एनडीए ने संजय कुमार सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं, इंद्रजीत प्रधान प्रशांत किशोर की जन सुराज का प्रतिनिधित्व करेंगे। हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महुआ में सभी प्रमुख दलों द्वारा आज जोरदार प्रचार अभियान चलाया जाएगा।

एनडीए में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं। आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में कांग्रेस पार्टी, दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व वाली सीपीआई-एमएल, सीपीआई, सीपीएम और मुकेश सहनी की वीआईपी शामिल हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो फेज में होंगे। पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर तो दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। चुनावी नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।