Babri Masjid In West Bengal: तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद जैसी दिखने वाली एक नई मस्जिद बनाने की योजना की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि मस्जिद मुर्शिदाबाद जिले में मौजूद बेलडांगा में बनाई जाएगी और इसका काम 6 दिसंबर 2025 से पहले शुरू हो जाएगा। विधायक ने कहा कि इसको बनाने में पैसों की भी कोई कमी नहीं होगी।
टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने इस बात पर जोर दिया कि पश्चिम बंगाल की 34 फीसदी आबादी मुस्लिम है और उनके प्रस्ताव का मकसद उनकी भावनाओं को ध्यान में रखना और सम्मान के साथ जीने के उनके अधिकार को तय करना है। उन्होंने भरोसा दिया कि परियोजना के लिए पैसों की कोई कमी नहीं होगी। मस्जिद बेलडांगा में दो एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी और एक बाबरी मस्जिद ट्रस्ट का गठन किया जाएगा। इसमें स्थानीय मदरसों के अध्यक्षों और सचिवों समेत 100 से ज्यादा सदस्य शामिल होंगे।
हुमायूं कबीर ने दिया था विवादित बयान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने कहा कि मस्जिद बंगाल के मुसलमानों के लिए गर्व करने का प्रतीक होगी। उन्होंने इसे बनाने के लिए एक करोड़ रुपये दान देने का भी संकल्प लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने भरोसा जताया है कि यह प्रोजेक्ट तय समय से पहले ही शुरू हो जाएगा। मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हुमायूं कबीर पहले ममता बनर्जी के पहले कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने पहली बार 2011 में रेजिनगर सीट से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। कबीर ने हाल ही में एक चुनाव प्रचार के दौरान की गई टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर वे जीत गए तो वे बीजेपी समर्थकों को काटकर भागीरथी नदी में फेंक देंगे। उन्होंने मुर्शिदाबाद की बदलती डेमोग्राफी के बारे में भी चिंता जताई।
ये भी पढ़ें: जिसने बाबरी विध्वंस के आरोपियों को किया बरी, उसे बना दिया डिप्टी लोकायुक्त
समाजवादी पार्टी के सांसद ने बयान को दिया सपोर्ट
टीएमसी नेता हुमायूं कबीर ने मस्जिद को बनाने के बाद एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। हालांकि, संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर बर्क ने उनके बयान को खारिज नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मस्जिद को बनाने में कुछ भी गलत नहीं है। किसी को भी अपनी आस्था के मुताबिक रहने का पूरा हक है। राम मंदिर केस के फैसले पर अब पांच साल बाद क्यों सवाल खड़े कर रहे पूर्व जस्टिस नरीमन, ये भी पढ़ें…