बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी की सुरक्षा कम कर दी गई है। पहले उनकी सुरक्षा में चार जवान तैनात थे, जिससे कम कर एक कर दिया गया है। इससे बिफरे अंसारी ने कहा कि उन्हें मरवाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि उन्हें कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की होगी। प्रशासन के रवैये से तिलमिलाए इकबाल अंसारी ने कहा, ‘बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि का मामला कोर्ट में है। मामले की सुनवाई प्रतिदिन होनी है। इसे देखते हुए मैंने माननीय योगी जी की तारीफ कर दी थी…और यहां प्रशासन ने हमारी सुरक्षा हटा दी। पहले मेरी सुरक्षा में चार सिपाही तैनात थे, फिर दो हुए और आज अचानक से उसे एक कर दिया गया। मुझे इसको लेकर प्रशासन पर शक है। मुझे खतरा महसूस होता है, क्योंकि हमारे यहां बाहर के तमाम लोग आते-जाते रहते हैं। ऐसे में किसी का विश्वास नहीं कि कब कौन क्या कर दे? मैं मुद्दई हूं इसके बावजूद मुझे एक सिपाही के सहारे छोड़ा गया है। मैं इस मामले को लेकर एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करूंगा। जिला प्रशासन ने सरकार को बदनाम करने के लिए हमारी सुरक्षा हटाई है।’ इकबाल अंसारी ने बताया कि उन्होंने इस मसले पर पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की थी। उन्होंने बताया कि मेरी सुरक्षा में एक सिपाही तैनात है। अंसारी ने कहा, ‘मैंने पुलिस अधीक्षक को बताया कि एक सुरक्षाकर्मी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर है। एक माननीय योगी जी के आदेश से है, लेकिन एकाएक मेरी सुरक्षा कम कर दी गई है। मेरे साथ भेदभाव किया जा रहा है। मुझे मरवाने की साजिश है। मुझे सिर्फ सुरक्षाकर्मी के सहारे छोड़ा गया है।’

इकबाल अंसारी के पिता हाशिम अंसारी के समय में उनकी सुरक्षा में चार सुरक्षाकर्मी तैनात थे। उनके निधन के बाद इकबाल अंसारी की सुरक्षा में भी कुछ दिनों तक तो 4 गनर तैनात थे। लेकिन, उसके बाद उनकी सुरक्षा को घटाते हुए 1 सुरक्षाकर्मी तक सीमित कर दिया गया था। पिछले दिनों बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सुरक्षाकर्मियों की संख्या को बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद आनन-फानन में प्रशासन ने इकबाल अंसारी की सुरक्षा बढ़ा दी थी। उनकी सुरक्षा में दो सिपाही को लगाया गया था। फिर अचानक से एक सुरक्षाकर्मी को हटा लिया गया। इसके बाद इकबाल अंसारी ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। बता दें कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। इस मामले में फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी की सुरक्षा कम करने से वह बिफर गए।