Babita Phogat Met JP Nadda: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को पंचकूला पहुंचे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनका स्वागत किया। वहीं, खेलों के प्रमोशन को लेकर अन्य खिलाड़ियों संग पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट पंचकूला में जेपी नड्डा से मिले।

बबीता फोगाट ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक से पहले कहा कि मुझे जेपी नड्डा और यहां मौजूद सभी खिलाड़ियों से मिलकर खुशी हो रही है। हम चर्चा करेंगे कि किस तरह हमारे देश में खेलों को बढ़ावा दिया जा सकता है ताकि इस दिशा में और अधिक योगदान दिया जा सके।

राज्य के खेलों में सुधार पर चर्चा: वहीं, जेपी नड्डा से मिलने के बाद पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि आज मुलाकात सार्थक होने की उम्मीद है। राज्य के खेलों में सुधार, पदक जीतने में भारत के योगदान, ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने पर विचार किया जाएगा। बबीता फोगाट की उपस्थिति चर्चा को प्रगतिशील बनाएगी।

दूसरी ओर, सोशल मीडिया यूजर्स ने बबीता और योगेश्वर की बीजेपी अध्यक्ष से मुलाक़ात पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए। रजत (@Cobrakai_1) नाम के यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है कि वह रिटायर हो गईं। वह 2019 में भाजपा में शामिल हुईं थीं इसलिए आप उन्हें भाजपा नेता कह सकते हैं क्योंकि वह पहले भाजपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ चुकी हैं।” अमित (@amitbarcafan) नाम के एक यूजर ने लिखा, ” जेपी नड्डा तो bjp में शामिल करवाने के लिए ही गए होंगे। बीजेपी प्रेसिडेंट हैं उनको क्या मतलब ओलम्पिक फोलम्पिक से।”

बबीता 2019 में भाजपा में शामिल हुईं थीं: गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले साल 2019 में बबीता फोगाट भाजपा में शामिल हुईं थीं। बबीता के साथ उनके पिता महावीर फोगाट भी भाजपा में शामिल हुए थे। बबीता फोगाट ने भाजपा जॉइन करने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली प्रेरणा को वजह बताया था। बबीता को हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दादरी से टिकट दिया था। हालांकि, उन्हें एक निर्दलीय उम्मीदवार से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

वहीं, हरियाणा की बरोदा सीट पर 2020 में हुए उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर उतरे योगेश्वर दत्त को हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें कांग्रेस की उम्मीदवार इंदुराज नवल ने 10 हजार वोटों से हराया था। इससे पहले साल 2019 के विधानसभा चुनाव में योगेश्वर को कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण हुड्डा से हार का सामना करना पड़ा था।