बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 15 दिनों से बलतोड़ घाव से त्रस्त हैं। तीन सरकारी डॉक्टर उनका ख्‍याल रख रहे हैं। शुक्रवार सवेरे योग गुरू बाबा रामदेव लालू प्रसाद यादव के घर पहुंच गए। लालू ने ट्वीट कर बताया कि वह उनके घर चाय पर आए थे कुशल-क्षेम पूछने। इसके लिए उन्‍होंने बाबा का शुक्रिया भी अदा किया। उन्‍होंने मुलाकात की तस्‍वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की। हालांकि, तस्‍वीर में चाय कहीं नहीं दिख रही थी। इस मुलाकात के बाद यहां राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास भी लगने लगे। ऐसा इसलिए क्‍योंकि बाबा रामदेव बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की तरह खुल कर नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं, जबकि राज्‍य सरकार की बड़ी साझीदार पार्टी राजद इसके विरोध में है।

वैसे कयासों के मुताबिक बाबा रामदेव की लालू से मुलाकात राजनीतिक नहीं थी। यह निजी मुलाकात थी। पटना में इस बात की पूरी चर्चा है कि बाबा रामदेव की भतीजी की शादी की बातचीत लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से चल रही है। हालांकि, बाबा ने इसका खंडन किया। पर, सूत्र बताते हैं कि उन्होंने अपने छोटे भाई राम भरत यादव की बेटी की शादी तेजस्‍वी से तय कर ली है। सूत्र यह भी बताते हैं कि मुलाकात के दौरान बातचीत का एक मुद्दा यह भी रहा होगा।

अपुष्‍ट सूचना ये भी है कि मीसा भारती के कहने पर बाबा रामदेव ने उनके किसी खास शख्‍स को पतंजलि का सीएनएफ बनाया है। शुक्रवार की मुलाकात में बातचीत का एक अहम एजेंडा यह भी बताया जा रहा है। बाबा रामदेव का पतंजलि आयुर्वेद आयुर्वेदिक दवाओं के उत्पादन के साथ-साथ रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान भी बनाती है। बाबा रामदेव की यह कंपनी कई विदेशी कंपनियों पर भारी पड़ रही है।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पतंजलि आयुर्वेद का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इस कंपनी ने 146.31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले वित्त वर्ष में करीब 77 करोड़ डॉलर की वृद्धि दर्ज की। इसके विपरीत पिछले वित्त वर्ष में हिंदुस्तान यूनीलीवर की आमदानी 4.9 अरब डॉलर से कुछ अधिक रही। प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एण्ड हेल्थ केयर लि. की कमाई 38.2 करोड़ डालर रही। ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्डकेयर लि. की आमदनी 66.3 करोड़ डॉलर थी। कॉलगेट-पामोलिव (इंडिया) तथा जिलेट की आय इसी दौरान क्रमश: 64 करोड़ और 32.16 करोड़ डॉलर थी। इसी दौरान नेस्ले और पेप्सिको ने क्रमश: करीब 1.26 अरब डॉलर और 1.25 अरब डॉलर की आय दर्ज की है।