उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर में उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार (23 जून 2022) को मतदान हो रहा है. वोटिंग के बीच आजमगढ़ के एक बूथ पर कई महिला बीएलओ के भगवा रंग की साड़ी पहनकर ड्यूटी करने को लेकर बवाल मच गया। आजमगढ़ के डीएवी डिग्री कॉलेज के बूथ संख्या-342 पर बूथ लेवल ऑफिसर भगवा साड़ी पहनकर पर्ची दे रहीं थीं। यह देखकर वहां मौजूद वोटरों में चर्चा शुरू हुई तो अधिकारी अलर्ट हो गए।

फालतू का मुद्दा बनाया जा रहा: हालांकि, इस मामले पर सफाई देते हुए महिला बीएलओ ने कहा कि इसे फालतू का मुद्दा बनाया जा रहा है। बीएलओ साधना श्रीवास्तव ने कहा, “हम लोगों का किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। यह हम लोगों का आंगनवाड़ी का ड्रेस है, जिसे 15 अगस्त और 26 जनवरी का पहनते हैं, बाकी दिन हम गुलाबी साड़ी पहनकर काम करते हैं।” उन्होंने कहा कि आज हम लोग गलती से ये साड़ी पहनकर आ गए हैं, इसके लिए सभी पार्टी से सॉरी बोल रहे हैं।

BLO ने यह भी कहा कि उनकी दो साथी ड्रेस चेंज करने के लिए गईं हैं, जो कुछ देर में आ जाएंगी। उसके बाद हम लोग भी इस साड़ी को बदल देंगे। हम अपनी गलती के लिए माफी मांगते हैं।

कोई विवाद नहीं: वहीं, दूसरी ओर एसडीएम सदर जलराजन चौधरी ने कहा कि चुनाव के दिन किसी दल विशेष के रंग के कपड़े पहनना गलत है। बीएलओ ने गलती की है और उन्होंने अपनी गलती मान भी ली है। बीएलओ को निर्देश दिया है कि तुरंत कपड़े बदलकर ड्यूटी करें। कुछ बीएलओ अपनी ड्रेस बदलने गयी है और उसके बाद दूसरी ऑफिसर भी अपनी ड्रेस बदल लेंगी। लिहाजा इसे लेकर कोई विवाद नहीं है। एसडीएम ने कहा कि अमृत महोत्सव के दौरान चल रहे कार्यक्रम का यह ड्रेस कोड है, लेकिन उन्हें आज चुनाव के दिन यह ड्रेस पहन कर नहीं आना चाहिए था।

आजमगढ़ उपचुनावः अखिलेश यादव के इस्‍तीफे के बाद खाली हुई आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बृहस्पतिवार (23 जून 2022) को उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। भाजपा की ओर से दिनेश लाल यादव निरहुआ, समाजवादी पार्टी की ओर से धर्मेंद्र यादव और बसपा से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली सहित कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।