उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री मुहम्मद आजम खां ने वर्ष 2017 के चुनावी नतीजों का अनुमान व्यक्त करते एक ताजा सर्वेक्षण को ‘पैसे का खेल’ करार देते हुए कहा है कि महज 1700 लोगों से बातचीत के आधार पर चुनाव के नतीजों का अंदाजा आखिर कैसे लगाया जा सकता है।सम्भल में रविवार (20 मार्च) रात एक विवाह समारोह में शिरकत करने आये खां ने संवाददाताओं के एक सवाल पर कहा कि एक ताजा सर्वे में बताया गया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा सबसे बड़ी पार्टी बनेगी और सपा तीसरी पायदान पर खिसक जाएगी। यह सर्वेक्षण और कुछ नहीं, बस ‘पैसे का खेल’ है।
सर्वे की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया ‘‘रुपए देने की बात है तो हम भी दे देंगे तो वे (उत्तरदाता) हमारे पक्ष में आ जाएंगे। अभी इस सरकार का एक साल बाकी है और उसके आगे भी पांच साल तक सरकार रहेगी।’’
खां ने कहा कि इतने बड़े उत्तर प्रदेश में महज 1700 लोगों से बातचीत करके यह नतीजा कैसे निकाला जा सकता है कि चुनाव के बाद किसकी सरकार बनेगी और किसे कितनी सीटें मिलेंगी। मालूम हो कि हाल में किये गये एक सर्वेक्षण में बसपा को 403 में से 180 सीटें, भाजपा को 120 और सपा को महज 80 सीटें मिलने का दावा किया गया था।
नगर विकास मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए कहा ‘‘उन्होंने (मोदी) तो सबको ठग लिया। उन्होंने सरकार बनने के 100 दिन के अंदर हर नागरिक के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपए पहुंचाने और दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन वह तो पाकिस्तान में दाऊद इब्राहीम से जाकर मिल आये।’’
खां ने दावा किया कि सपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में किये सारे वादे पूरे कर दिये हैं। प्रदेश में पिछले तीन वर्षों से सूखा पड़ रहा है। ऐसे में किसानों को राहत देने के लिये सरकार मुआवजा दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की सूखा राहत की घोषणा फर्जी थी, इसीलिये उन्होंने किसानों को राहत देने के लिये प्रदेश को एक पैसा भी नहीं दिया।