समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने के बाद जेल से रिहा हुए। आजम खान सीतापुर जेल में बंद थे। रिहा होने के बाद वह रामपुर रवाना हो गए। रामपुर पहुंचते ही आजम खान की पुलिसकर्मियों के साथ बहस हो गई। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल आजम खान को सीतापुर लेने सैकड़ो की संख्या में गाड़ियां पहुंची थी। वहीं सीतापुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस ने 73 गाड़ियों का चालान कर दिया। इनका चलन करीब 1 लाख 49 हजार रुपये आया है।

आजम खान की पुलिस से बहस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आजम खान डीएसपी रैंक के अधिकारी के साथ बहस करते हुए देखे जा सकते हैं। आजम खान पुलिस अधिकारी से कह रहे हैं, “यह मेरे लोग नहीं है। यह आम लोग हैं। इन्हें परेशान करने का क्या मतलब है? आप मेरी वजह से लोगों को रोक रहे हैं।”

पुलिस का कहना है कि सभी गाड़ियां नो पार्किंग जोन में लगाई गई थी। ऐसे में उनका चालान किया गया है। आजम खान को लेने उनके दोनों बेटे अब्दुल्ला और अबीद भी पहुंचे थे। इस दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। भारी संख्या में पुलिसबलों की तनाती भी की गई थी, ताकि कोई घटना ना घटे।

मुस्लिम जमात के मुफ्ती बरेलवी ने आजम खान को दी नई पार्टी बनाने की सलाह, अखिलेश यादव पर साधा निशाना

इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। रजवी बरेलवी ने कहा है कि आजम खान को मुश्किल समय में अखिलेश यादव ने अकेला छोड़ दिया था।

हमारे लिए खुशी की बात- रजवी बरेलवी

शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि आज आजम खान की 23 महीने के बाद रिहाई हो रही है और यह हमारे लिए खुशी की बात है। लेकिन आजम खान ने जिस समाजवादी पार्टी को खून पसीने से सींचा, मास्टर मुलायम सिंह यादव को जनता के बीच मुल्ला मुलायम बनवाने में आजम खान की भूमिका थी, उनके कारण मुलायम सिंह यादव कई बार मुख्यमंत्री बने, अखिलेश यादव भी टीपू से सुल्तान बने, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में सपा अध्यक्ष ने आजम खान का साथ छोड़कर एहसान फरामोशी की है।