Azam Khan: रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) को मिली हार के बाद आजम खान (Azam Khan) एक बार फिर सामने आए हैं। मुंबई पहुंचे आजम खान से जब सवाल पूछा गया कि अब आप उस तरीके से तीखे जवाब नहीं देते हैं। जिसके जवाब में उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि मैं 27 महीने ऑसोलेटेड सेल में रहा, दाल का पानी और सड़ी रोटी का खा कर जिंदा रहा। जिंदा हूं यही काफी है। इसके साथ ही सपा नेता ने इस्लाम पर मोहन भागवत की टिप्पणी के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

Mohan Bhagwat को आजम खान ने कहा ‘थैंक्य यू’

दरअसल, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में कहा था कि इस्लाम खतरे में नहीं है। इसके जवाब में आजम खान ने पलटवार करते हुए कहा कि उनका धन्यवाद जो ऐसा सोचते हैं। सपा नेता बुधवार को मानहानि मामले में पेशी के लिए बांद्रा कोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के मुसलमान वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “उनके मशवरे का बहुत-बहुत शुक्रिया। सभी की अपनी- अपनी सोच है, अपनी-अपनी विचारधारा है। संविधान में सभी को अपनी राय रखने का अधिकार है। जो कुछ उन्होंने अच्छी बात कही इसके लिए उनका धन्यवाद। ये उनका का विचार है।”

मोहन भागवत ने हाल ही में कहा था कि भारत में मुसलमानों को डरने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें ‘श्रेष्ठता की मानसिकता छोड़नी होगी। एक बार हमने शासन किया, फिर से शासन करेंगे इस भावना से उन्हें बाहर आना होगा।

पानी वाली दाल और सड़ी हुई रोटी खाई- Azam Khan

आजम खान से जब तीखी प्रतिक्रियाएं न देने पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि आपको मिसाल के तौर पर कौन सी तीखी बात याद है? “सपा नेता ने कहा, “मैं बीमार भी हूं, पांच महीने मैं कोरोना में भर्ती रहा। 10 *10 के कमरे में पांच महीने तक बंद रहा हूं। दरवाजे से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी। वहां पुलिस का पहरा था। 27 महीने मेरी पत्नी और मेरे बच्चे एक आइसोलेटेड सेल में कैद रहे हैं। मुझे जहां पानी वाली दाल और सड़ी हुई रोटी खाने को मिलती थी तो आवाज कहां से रह जाएगी। पहले भी मैंने कहा था जिंदा हूं तो जिंदा हूं।”

मानहानि मामले में पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे आजम खान ने कहा, “सब कुछ परेशान करने के लिए किया जा रहा है, मैंने कोई अपराध नहीं किया है। अब तक पूंजीपतियों ने यूनिवर्सिटी बनाई है। मैं गरीब आदमी हूं, मैंने ऐसी यूनिवर्सिटी बनाई है, जिसमें अनाथ बच्चों को फीस नहीं देनी पड़ती है।” वहीं, यूपी में फिल्म सिटी को लेकर पूछे गए सवाल पर सपा नेता ने कहा, “बहुत अच्छी बात है ऐसा होना चाहिए। ख्वाब देखना अच्छी बात है। जो ख्वाब नहीं देखते वो कुछ नहीं कर सकते। “