Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए। आजम को सीतापुर जेल प्रशासन ने करीब साढ़े 12 बजे कार्यवाही पूरी करने के बाद रिहा किया। इसके बाद से लगातार वे चर्चा में हैं। आजम ने जहां अपने अगले कदम के बारे में कुछ खुलकर नहीं कहा है, तो दूसरी ओर सत्ता पक्ष की तरफ से भी प्रतिक्रिया आ रही है। बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा कि आजम को रिहाई कोर्ट के आदेश पर मिली है।

दरअसल, आज़म खान की सीतापुर जेल से रिहाई पर बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि यह अदालती कार्यवाही के तहत हुआ। बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। अगर वह फिर से जेल जाते हैं, तो यह अदालत का आदेश होगा; BJP की इसमें कोई भूमिका नहीं है।

आज की बड़ी खबरें

सपा के आरोपों पर सरकार के बचाव में कही ये बात

बता दें कि समाजवादी पार्टी लगातार बीजेपी और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर आजम खान को परेशान करने का अरोप लगाती है। सपा के इन आरोपों पर उन्होंने कहा कि जब कोई भी फैसला देने की ज़िम्मेदारी अदालत की होती है, तो विपक्ष बीजेपी पर आरोप क्यों लगा रहा है। इसका मतलब है कि आपको न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है। अदालत के खिलाफ आपत्ति जताने से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव से जुड़े सवाल पर आजम खान ने दी यह प्रतिक्रिया, मीर के शेर के जरिए हाल-ए-दिल किया बयाँ

बसपा में जाने पर क्या बोले आजम?

आजम खान को लेकर दावा किया जा रहा है कि कुछ दिन पहले दिल्ली में उनकी पत्नी ताजीन फातिमा ने मायावती से मुलाकात की थी, इसलिए संभावनाएं हैं कि अखिलेश यादव से नाराजगी के चलते आजम बहुजन समाज पार्टी का रुख कर सकते हैं। हालांकि उस दौरान यह भी कहा गया था कि जब तक आजम बाहर नहीं आ जाते, तब तक आजम का परिवार राजनीतिक ऐलान नहीं करेगा।

अब जब आजम बाहर आए तो सबसे पहले उनसे यही सवाल पूछा गया कि क्या वे बसपा में जाएंगे, तो इस सवाल पर उन्होंने मीर ताकी मीर का शेर सुनाया और कहा, ‘पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारे जाने हैं।’ आजम खान ने यह भी कहा कि वे इन सारे मुद्दों पर सोचेंगे और सबसे पहले घर जाकर इलाज कराएंगे।

यह भी पढ़ें: मुस्लिम जमात के मुफ्ती बरेलवी ने आजम खान को दी नई पार्टी बनाने की सलाह, अखिलेश यादव पर साधा निशाना