Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल से कैमरे के सामने छात्र राजनीति से लेकर जेल यात्रा तक की विस्तृत बातचीच की। आजम खान ने बातचीत के दौरान बताया कि जेल में उनका उत्पीड़न हुआ।

सपा नेता आजम खान ने बताया कि रात तीन बजे उनकी बैरक से बेटे अब्दुल्ला को दूसरी जेल के लिए जब गाड़ी में ले जाया गया तो उन्हें लगा कि अब दोबारा मुलाकात नहीं हो पाएगी।

आजन खान ने आगे बताया कि मेरे लिए अलग गाड़ी और अब्दुल्ला को दूसरी गाड़ी में बैठाया गया। वो कहते हैं कि मैंने जेल में सुन रखा था कि एनकाउंटर हो रहे हैं, ऐसे में जो पिता होगा वह अपनी औलाद को लेकर पीड़ा समझ जाएगा।

उन्होंने कहा कि उस वक्त हम दोनों गले लगकर जुदा हुए, मैंने कहा बेटे जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे, नहीं तो ऊपर मिलेंगे। मुझे लगता नहीं था कि हम मिल पाएंगे। वह रात और अगला दिन बहुत सख्त गुजरा जब तक ये मालूम नहीं हो गया कि वह जिंदा है।

यह भी पढ़ें- ‘अगर कोई नारा-ए-तकबीर इसलिए कहे….’ आजम बोले- तो मैं कहूंगा ये इस्लाम का नारा नहीं है

आजम खान ने आगे की राजनीति पर कहा कि मैं चाहूंगा जब तक सरकार आए तब तक मेरे ऊपर से मुकदमों का दाग हट जाए। मैं मुजरिम के रूप में हाउस में न जाऊं। उन्होंने कहा कि मैंने यूनिवर्सिटी बनाई यही मेरा गुनाह है। मुझे जेल में नहीं फांसीघर में रखा गया। वायरल में तड़पते रहते थे मगर डॉक्टर देखने नहीं आते थे।

अजमेर शरीफ यात्रा के दौरान आजम खां ने बिहार चुनाव पर पूछे गए सवाल पर कहा कि ये मौका है, अब सब लोग मिलकर लोकतंत्र बचाएं। जितनी भी एजेंसी हैं उनको आजाद होना चाहिए। दीये रोशन किए जाएं। प्रचार के लिए बिहार जाने के सवाल पर कहा कि अभी मेरी तबीयत ठीक नहीं है। बता दें, आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं। जब से उन्होंने कई इंटरव्यू दिए हैं। जो काफी चर्चा में रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बसपा में शामिल होने की अटकलों पर आजम खान ने दिया जवाब, केशव प्रसाद मौर्य बोले- चाहे जहां जाएं, 2027 में हार का मातम तय