समाजवादी पार्टी नेता आजम खान (Samajwadi Party Leader Azam Khan) की मुश्किलें कम होने खान का नाम नहीं ले रही हैं। कई मुकदमों का सामना कर रहे आजम खान पर अब उनके ही जिले के लोगों ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। बता दें कि रामपुर (Rampur) जनपद के धोबी समाज से दलित वर्ग के दर्जनभर परिवार के लगभग 80 सदस्यों ने बीते रविवार को हिंदू धर्म में वापसी की थी।

आजम ने जबरदस्ती करवाया हमारा धर्म परिवर्तन- पीड़ित महिला

हिंदू धर्म (Hindu Religion) में वापसी करने वाली महिला कविता ने मीडिया से बात करते हुए आजम खान पर जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाया। कविता ने कहा, “आजम खान ने हमारे साथ गलत किया। हम 12 साल पहले इस्लाम धर्म में आये थे लेकिन आजम खान ने कोई फायदा नहीं दिया। आजम खान के लोगों ने हमें इस्लाम धर्म में शामिल कराया था। उनके लोगों के ही दबाव में हमारा धर्म परिवर्तन किया था। हमारी जमीनें भी उन्हीं लोगों ने छीनी है।”

वहीं हिंदू धर्म में वापसी करने वाली महिला सविता ने कहा, “आजम खान ने हमारे ऊपर धर्म परिवर्तित करने का दबाव बनाया था और उन्होंने हमारी जमीनें ले ली। लाखों लोग आजम खान की वजह से परेशान हुए हैं। हमें जबरदस्ती मुसलमान बनाया गया और हमारी जमीन जायदाद भी छीन ली गई।”

हिंदू धर्म में वापसी करने वाले प्रेम ने कहा कि आजम खान के लोगों ने हमारे ऊपर दबिश डाली थी और उसके बाद हम इस्लाम धर्म में आये थे। उन्होंने कहा कि 80 लोगों ने हिंदू धर्म में वापसी की है, जो आजम खान और उनके लोगों से पीड़ित थे। बता दें कि रामपुर में विधानसभा उपचुनाव से पहले आजम के कुछ करीबियों ने बीजेपी जॉइन किया था।

आजम ने रामपुर को विकास से दूर रखा- दानिश आजाद

योगी सरकार (Yogi Government) में मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि रामपुर को आजम खान ने कोसों दूर रखा और अब रामपुर विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि रामपुर ने वहां कमल खिलाने का काम किया है और बीजेपी वहां पर विकास करेगी। वहीं एक सपा नेता ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने आजम खान पर आरोप लगाए हैं लेकिन उन्हें बता दें कि उस समय न ही हमारी पार्टी सरकार में थी और न ही आजम खान सपा में थी