Gujarat Assembly Elections: गुजरात चुनावों से पहले आप कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी को मद्देनजर रखते हुए कुछ महीनों पहले ही पत्रकारिता से राजनीति में उतरे इसुदान गढ़वी को आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव बनाया गया था। वहीं, इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में इसुदान ने गुजरात में लोगों को वास्तविक मुद्दों से विचलित करने के भाजपा के प्रयासों, कांग्रेस के पतन और कई मुद्दों पर आप की चुप्पी पर बात की।
इस दौरान सीएम केजरीवाल के खुद की तुलना भगवान कृष्ण से करने और अयोध्या में तीर्थयात्रियों को ले जाने जैसे वादों के साथ क्या आप भी धर्म कार्ड नहीं खेल रही है? इस सवाल के जवाब में इसुदान गढ़वी ने कहा हर बच्चा चाहता है कि उसके माता-पिता तीर्थ यात्रा पर जा सकें, लेकिन कुछ लोग इसे वहन करने में सक्षम नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि जैसे से ही अयोध्या मंदिर का निर्माण होगा और आप गुजरात में सरकार बनाएगी, वह किसी भी वरिष्ठ नागरिक के लिए व्यवस्था करेगी जो वहां जाना चाहते हैं। किसी भी भाजपा नेता की संपत्ति को जब्त करने फंड की व्यवस्था आसानी से की जा सकती है।
भाजपा के आप के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया द्वारा पीएम मोदी पर की गई टिप्पणियों को लेकर किए गए अटैक के सवाल पर गढ़वी ने कहा, “वीडियो मुद्दा नहीं हैं। वे पुराने वीडियो निकालना चाहते हैं लेकिन महंगाई की समस्या का समाधान नहीं करना चाहते। इसके बजाय वो कहते हैं कि इटालिया का वीडियो देखें और हमें वोट दें।”
गोपाल इटालिया को परेशान कर रहे: आप नेता ने आगे कहा, अगर वीडियो मुद्दा होता तो कई लोगों ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। हार्दिक पटेल ने कई बार गाली दी, यहां तक कि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोवर्धन झड़फिया ने भी। वे इटालिया को परेशान कर रहे हैं क्योंकि वह पाटीदार हैं और पाटीदार आंदोलन को देखते हुए, उन्हें पाटीदारों से नफरत है।” उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि बीजेपी ने हार्दिक पटेल पर सीडी भी बनाई लेकिन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ा।
केजरीवाल के नाम पर देवताओं को नीचा दिखा रहे: गुजरात के शहरों में अरविंद केजरीवाल को ‘हिंदू विरोधी’ के रूप में पेश करने वाले पोस्टरों पर इसुदान गढ़वी ने कहा कि लोग इन सब से ऊब चुके हैं। उन्होंने इतनी जल्दी में पोस्टर लगा दिए। उन्हें महामारी, पेपर लीक, महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ इसी तरह काम करना चाहिए था। भाजपा जो कुछ भी कर रही है, लोगों को परेशान कर रही है उसका उल्टा असर हो रहा है। आप नेता ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने ये शब्द कभी नहीं कहे। वे केजरीवाल के नाम पर देवताओं को नीचा दिखा रहे हैं, ये राक्षस वृत्ति है, रावण भी ऐसा ही करता था, कंस भी ऐसा ही करता था और ये बीजेपी वाले भी ऐसे ही करते हैं।”
(Story By- Rashi Mishra)
