Ayodhya Gangrape Case: अयोध्या गैंगरेप कांड के मुख्य आरोपी और सपा नेता मोईद खान के खिलाफ यूपी सरकार द्वारा किया गया एक्शन समाजवादी पार्टी को रास नहीं आया है। आरोपी सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी बताया जाता है और अवधेश ने सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए। दूसरी सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मांग की है कि इस मामले में डीएनए टेस्ट कराया जाए, जिस पर पूर्व सीएम मायावती ने हैरानी जताई और सीएम योगी के बुलडोजर एक्शन का समर्थन कर दिया।

अयोध्या गैंगरेप केस को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जिन पर भी आरोप लगा है, उनका डीएनए टेस्ट होना चाहिए और इंसाफ किया जाना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि इस केस में सिर्फ सियासत नहीं होनी चाहिए, जो दोषी हैं उन्हें कानून के हिसाब से सजा दी जाए। इसको लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पूछ दिया कि सपा सरकार में ऐसे कितने डीएनए टेस्ट हुए हैं।

अखिलेश बोले – अधिकारियों पर हो एक्शन

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर डीएनए टेस्ट में आरोप झूठे साबित हों तो आरोपियों को बख्शा न जाए, क्योंकि यही असली न्याय है। अखिलेश के बयान पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी करारा जवाब दिया और कहा कि यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित है, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिए, इसे क्या समझा जाए। जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं।

मायावती ने योगी सरकार को सपोर्ट के साथ दी नसीहत

इसके अलावा अपने अन्य पोस्ट में राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामलों पर मायावती ने कहा कि यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी ख़ासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली। सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कदम उठाए तो बेहतर।

सपा सांसद बोले – इस मुद्दे पर न हो राजनीति

वहीं इस मामले में अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि ये शर्मनाक घटना है। एक जघन्य घटना है और उसमे कानूनी तौर पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाए. किसी इनोसेंट को ना फसाया जाए और किसी भी दोषी को बख्शा ना जाए। अवशेष प्रसाद ने आरोपी के साथ उनकी फ़ोटो पर कहा की हर राजनीतिक व्यक्ति के साथ जनता तस्वीर खिचाती है और दिल्ली में मेरे साथ 500 लोग रोज़ फ़ोटो खिचाते हैं>

सपा सांसद ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ समाजवादी पार्टी पूरी तरह से खड़ी है और हम मांग करते हैं कि DNA टेस्ट भी होना चाहिए और पीड़ित परिवार की सहायता सरकार को करनी चाहिए। ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है। बीजेपी को इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए।